न्यूज़ डेस्क
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। दोनो ओर से फायरिंग हो रही है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के नौगाम शाहबाद में दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। वहीं लगातार हो रही फायरिंग में एक आतंकी के मरे जाने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कुछ आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। चारों तरफ से घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों और से फायरिंग शुरू हो गई जिसमे एक आतंकी मारा गया।
मारा गया आतंकी मोहम्मद इक़बाल है, जो जैश का आतंकी था फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। सुरक्षाबलों को 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।
बता दें कि इस साल भारतीय सुरक्षाबलों ने अब तक 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया है। वहीं साल 2018 में 254 आतंकियों को मार गिराया था।