Tuesday - 30 July 2024 - 5:43 PM

एलन मस्क को मिला क्लीनचिट, जूरी ने कहा नहीं दिया धोखा..

जुबिली न्यूज डेस्क

Twitter के अधिग्रहण के बाद से विवादों में घिरे रहे एलन मस्क को एक बड़ी राहत मिली है. 2018 के टेस्ला ट्वीट मामले में अमेरिकी अदालत ने एलन मस्क को क्लीन चिट दे दी है. अमेरिकी जूरी ने शुक्रवार को अपने फैसले में कहा कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने निवेशकों धोखा नहीं दिया है.

2018 से जुड़े इस मामले पर अब जूरी का फैसला आया है और इस पर एलन मस्क ने खुशी जताई है. मस्क ने ट्वीट करते हुए जूरी धन्यवाद किया और लिखा, “भगवान का शुक्र है, लोगों के ज्ञान की जीत हुई है! मैं टेस्ला 420 टेक-प्राइवेट मामले में जूरी के फैसले की सराहना करता हूं.

जूरी के अनुसार एलन मस्क निवेशकों के नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं थे, क्योंकि उन्होंने ट्वीट किया था कि वो कंपनी को निजी लेने और धन सुरक्षित करने के बारे में सोच रहे हैं. हालांकि, इस मामले के ट्रायल में अमेरिकी जूरी ने एलन मस्क को उत्तरदायी नहीं माना है.

2018 में टेस्ला ट्वीट्स से जुड़ा है मामला

एलन मस्क ने अगस्त 2018 में ट्वीट किया था कि वह 420 अमेरीकी डॉलर में टेस्ला को निजी कंपनी बनाने पर विचार कर रहे हैं. इसके बाद उन पर निवेशकों के धोखा देने और गलत जानकारी देने का आरोप लगा था. इसके खिलाफ निवेशकों ने एलन मस्क, टेस्ला और कंपनी के बोर्ड पर मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें कहा गया था कि एलन मस्क के इस ट्वीट से निवेशकों को वित्तीय नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें-भाजपा ने कसी कमर, धर्मेद्र प्रधान बनाए गए राज्य प्रभारी

बता दें कि इस केस में निवेशकों द्वारा मुआवजे के तौर पर अरबों रुपयों की मांग की गई थी. ऐसे में इस मामले में मिली राहत को मस्क के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जूरी ने केवल दो घंटे के विचार-विमर्श के बाद एक सर्वसम्मत निर्णय पर पहुंची.

ये भी पढ़ें-यूपी में ‘शूद्र’ बयान पर सियायत तेज, सबने अपने हिसाब से किया परिभाषित

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com