Saturday - 6 January 2024 - 10:18 PM

Elon Musk ने किया ऐलान, X पर मिलेगी ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली. एलन मस्क ने जब से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) की कमान संभाली है तब से वो उसमें कई सारे बदलाव कर चुके हैं. अब मस्क ने अब X यूजर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. मस्क ने कहा कि X पर जल्द ही ऑडियो और वीडियो कॉल की भी सुविधा शुरू हो जाएगी. खास बात यह है कि वीडियो या ऑडियो कॉल के लिए मोबाइल नंबर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

मस्क ने X पर अपने एक पोस्ट में कहा कि ऑडियो और वीडियो कॉल के लिए किसी फोन नंबर की आवश्यकता नहीं होगी. X चीफ ने कहा कि ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधाा  आईओएस, एंड्रॉयड, मैक और पीसी सब पर काम करेगा.

ये भी पढ़ें-आज से मिलेंगे भारत के मैचों के World Cup 2023 Tickets, बुक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा 

एलन मस्क अपने पॉपुलर ऐप एक्स को एक सुपर ऐप में तब्दील करने का प्लान बना रहे हैं. इस दिशा में उन्होंने यह बड़ा ऐलान किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर महीने की शुरुआत से ही एक्स पर वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू होने की उम्मीद है.हालांकि, ये फीचर मैसेजिंग एप जैसे व्हाट्सएप, फ़ेसबुक मैसेंजर, इंस्टाग्राम पर पहले ही उपलब्ध है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com