Wednesday - 10 January 2024 - 6:36 AM

एजाज लकड़ावाला : दाऊद के गैंग में क्या थी भूमिका

न्यूज डेस्क

एक बार फिर अंडरवर्ल्‍ड  की दुनिया की चर्चा हो रही है। चर्चा का कारण है मोस्ट वांटेड गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला। कभी अंडरवल्र्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का शूटर रहा लकड़ावाला को मुंबई पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया है।

मुम्बई क्राइम ब्रांच और बिहार एसटीएफ ने बीती रात गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला को पटना से धर दबोचा। गिरफ्तार करने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम उसे वापस मुम्बई ले गई। उसे 21 जनवरी तक हिरासत में भेज दिया गया है।

बेटी बनी गिरफ्तारी की वजह

29 दिसंबर को एजाज लकड़वाला की बेटी सोनिया को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। वह फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर अपनी बेटी के साथ नेपाल भाग रही थी। गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) संतोष रस्तोगी ने बताया कि, ‘उसकी बेटी हमारी हिरासत में थी और उसने हमें बहुत सी जानकारी दी, जिसके आधार पर हमने पता लगाया।

कभी दाऊद का था करीबी

एजाज कभी अंडरवर्ल्‍ड सरगना  दाऊद इब्राहिम का करीबी था, लेकिन जब दुश्मनी हुई तो दाऊद ने एजाज पर ही हमला करवा दिया। इसीलिए कहा जाता है कि इस दुनिया में कोई किसी का सगा नहीं होता।

एक वक्त ऐसा भी था जब दाऊद इब्राहिम के सारे कामों को एजाज ही देखता था। वह दाऊद के बहुत भरोसेमंद लोगों में शुमार था लेकिन जब उसने छोटा राजन से हाथ मिला लिया तो वह दाऊद से अलग हो गया।

वह छोटा राजन गैंग का मेंबर बन गया तो दाऊद से उसकी जानी दुश्मनी हो गई। 2003 में दाऊद ने एजाज पर हमला करवाया और ऐसी अफवाह फैलाई गई कि एजाज की मौत हो गई है, लेकिन वह इस हमले में वो बच गया। लकड़ावाला महाराष्टï्र पुलिस का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी है। उसके खिलाफ मुंबई और दिल्ली में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं जिनमें रंगदारी, वसूली, हत्या और फिरौती वसूलने के मामले शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :घूस में देने के लिए पैसे नहीं थे तो भैंस लेकर पहुंची महिला

यह भी पढ़ें : तो क्या फिर खुलेगा लोया केस

अस्पताल से भाग निकला था लकड़वाला

लकड़वाला कभी मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में रहता था। उसने बांद्रा के सेंट स्टेनीस्लूस स्कूल से पढ़ाई की। दाऊद से दुश्मनी के बाद उसने कनाडा में अपना ठिकाना बनाया। वर्ष 2003 में छोटा शकील के साथ सांठगांठ के आरोप में राजन ने एजाज पर बैंकॉक में हमला करवाया था। उस दौरान कहा गया कि वह हॉस्पिटल से भागकर दक्षिण अफ्रीका पहुंच गया था।

बताया जाता है कि जब दाऊद के गुर्गे लकड़वाला के पीछे पड़ गए थे तो वह बैंकाक से कनाडा भाग गया था। पिछले कई सालों से वो वहीं पर रह रहा था। पुलिस को यह सूचना मिली थी कि इन दिनों वह कनाडा में रह रहा है। पुलिस उसकी गतिविधि पर लगातार नजर बनाए हुए थी। कभी छोटा राजन गैंग का सदस्य रहा एजाज मुंबई और दिल्ली में 24 से ज्यादा मामलों में वांछित है, जिसमें हत्या और फिरौती के कई मामले शामिल हैं।

लकड़ावाला से दाऊद छोटा राजन से हाथ मिलाने की वजह से नाराज था। इससे पहले मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गैंगस्टर लकड़ावाला की बेटी को फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागने के प्रयास में पकड़ लिया गया था। इससे पहले मार्च में एजाज के भाई अकील लकड़ावाला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अकील पर एक बिल्डर से 50 लाख रुपए हफ्ता मांगने का आरोप था। खार के बिल्डर ने ही अकील और एजाज के खिलाफ जबरन उगाही का मामला दर्ज कराया था।

इस मामले में उगाही निरोधक इकाई (Recovery unit)  के एक अधिकारी ने बताया था कि अकील ने ही जानकारी दी थी कि एजाज की बेटी सोनिया के पास एक फर्जी पासपोर्ट है और वह भारत से भागने की कोशिश करेगी।

अधिकारियों को सूचना मिली कि वह अपने बच्ची के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर है। उसके बाद एक टीम ने वहां के आव्रजन अधिकारियों (Immigration officer) को सतर्क किया और उसे हिरासत में ले लिया गया।

गौरतलब है कि पिछले साल सोनिया को मुंबई से पासपोर्ट जारी किया गया था लेकिन इसके लिए जरूरी सहायक दस्तावेज जाली थे। उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ पासपोर्ट कानून और भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया गया है और यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या खार के बिल्डर द्वारा दर्ज कराए गए उगाही मामले से उसका कोई संबंध है।

यह भी पढ़ें : किसको फायदा पहुंचाने के लिए पाक ने किया सैन्य अधिनियम में संशोधन

यह भी पढ़ें :छात्रों ने बीजेपी सांसद को क्यों बनाया बंधक

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com