लखनऊ। मैन ऑफ द मैच गोपाल यादव (46 रन, 2 विकेट) के आलराउंड खेल से तारिक क्रिकेट क्लब ने आठवीं नीलम टी 20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में डीएडी स्पोर्ट्स को 22 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।
मात्र छाया ग्राउंड पर तारिक क्लब ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया। टीम ने 12 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। इस समय सलामी बल्लेबाज आदिल पाशा ने 47 गेंदों पर 2 चौके व 3 छक्के से 54 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा।
गोपाल यादव ने 26 गेंदों पर 3 चौके व 4 छक्के से आतिशी 46 रन बनाए। देवेश कुलश्रेष्ठ ने नाबाद 28 रन का योगदान किया। डीएडी स्पोर्ट्स से सईद ने 3 विकेट चटकाए। संदीप छाबड़ा व सुधीर सिंह को 1-1 विकेट मिले।
जवाब में डीएडी स्पोर्ट्स निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 134 रन ही बना सका। उरुज अली ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। अभिषेक मिश्रा व अंशुल मेहरोत्रा ने 22-22 जबकि जीशान अजहर ने 15 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। तारिक क्रिकेट क्लब से दीपेश चौहान, गोपाल यादव व तारिक को 2-2 जबकि फिरोज खान व मयंक को 1-1 विकेट मिले।