Saturday - 6 January 2024 - 6:00 AM

ED की ऑनलाइन बेटिंग ऐप ‘महादेव बुक’ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,417 करोड़ रुपये किए जब्त

जुबिली स्पेशल डेस्क

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप ‘महादेव बुक’ के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा एक्शन लिया है । ईडी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुंबई, कोलकाता और भोपाल में छापेमारी की है।

इस छापेमारी में ईडी ने 417 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। ईडी को इस छापेमारी में कई अहम सबूत मिले हैं और छापेमारी में मिली धनराशि और गहनों को ईडी ने जब्त कर लिया है।

ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म महादेव बुक ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को लेकर बड़ी खबर आ रही है।दरअसल उनकी शादी फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी।

ये शादी समारोह काफी आलीशान हुआ था। इतना ही नहीं अब आलीशान शादी समारोह का वीडियो भारत एजेंसियों के कब्जे में आ गया है। उस शादी समारोह में बॉलीवुड के मशहूर लोगों ने परफॉर्म किया था।

जिसके बदले में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया था लेकिन ये भुकतान हवाला के ज़रिए किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में मुंबई, भोपाल, कोलकाता के उन हवाला ऑपरेटरों के यहां छापे मारे हैं। इसके बाद पता चला है कि इस इवेंट के लिए रकम मुंबई की इवेंट फर्म को भेजी थी।

वहीं इस आलीशान शादी समारोह में गायिका नेहा कक्कड़, सुखविंदर सिंह, अभिनेता भारती सिंह और भाग्यश्री को परफॉर्म करने के लिए पैमेंट किया गया था। वहीं इसमें और बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल हुए थे और परफॉर्मेंस किये थे। ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि महादेव बुक ऐप और सट्टेबाजी का मामला कुछ राजनीति नेताओं से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि मामला छत्तीसगढ़ से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के कुछ राजनेताओं, पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं के सहयोगियों से जुड़ा है. इस सट्टेबाजी एप का टर्नओवर करीब 20000 करोड़ रुपये आंका जा रहा है।

यूएई में आजोयित उस शादी समारोह में परफॉर्म करने वालों की लिस्ट में निम्न कलाकारों के नाम शामिल हैं-

  • आतिफ असलम
  • राहत फ़तेह अली खान.
  • अली असगर
  •  विशाल ददलानी
  • टाइगर श्रॉफ
  • नेहा कक्कड़
  • एली अवराम
  • भारती सिंह
  • सनी लियोन
  • भाग्यश्री
  • पुलकित
  • कीर्ति खबंदा
  • नुसरत भरूचा
  • कृष्ण अभिषेक

प्रवर्तन निदेशालय मेसर्स महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग एप की जांच कर रहा है, जो अवैध सट्टेबाजी कराने वाली वेबसाइटों के लिए नए यूजर्स का इंतजाम करता है। जांच में ये पता चला है कि ये एप सट्टेबाजों का एक ऐसा सिंडिकेट है जो यूजर्स आईडी बनाने और बेनामी बैंक खातों में वेब के जरिए पैसे की हेराफेरी करने माहिर है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com