जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | उत्तर भारत के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह धरती हिल गई। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई।
सुबह 9:04 बजे हिली धरती
NCS के मुताबिक, यह भूकंप 10 जुलाई को सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आया और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। झटके इतने तेज थे कि कई इलाकों में लोग डर के कारण अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए। लोगों का कहना है कि झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए, जिससे अफरातफरी मच गई।
मेरठ, हापुड़ और सोनीपत में भी झटके
हरियाणा के झज्जर के अलावा सोनीपत, यूपी के मेरठ और हापुड़ जैसे जिलों में भी भूकंप के झटके दर्ज किए गए। कई लोगों ने बताया कि अचानक से दीवारें हिलने लगीं और पंखे झूलने लगे। हालांकि, फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
दिल्ली-NCR भूकंप के लिहाज से संवेदनशील
विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर जोन IV में आता है, जो भूकंपीय दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे संवेदनशील इलाका माना जाता है। यहां समय-समय पर हल्के और मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। इससे पहले भी इस इलाके में अफगानिस्तान, नेपाल या हिमालय क्षेत्र में आए भूकंपों के झटके महसूस किए जाते रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
भूकंप के झटकों के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने अपनी घबराहट शेयर की तो कई यूजर्स ने मीम्स बनाकर इस डर को मज़ाक में बदला। ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर #Earthquake और #DelhiNCR ट्रेंड करने लगे।
क्या करें जब आए भूकंप?
भूकंप के समय घबराने की बजाय सतर्कता जरूरी है। NDRF और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से कुछ सुझाव:
-
किसी मजबूत टेबल या बेड के नीचे छिपें
-
खिड़की, शीशे या भारी अलमारी से दूर रहें
-
अगर बाहर हैं तो खुली जगह पर रहें, बिल्डिंग्स से दूर
-
लिफ्ट का इस्तेमाल न करें