Thursday - 1 August 2024 - 10:16 AM

पहले हुआ चयन अब अचानक से हुआ ये खिलाड़ी बाहर

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल श्रीलंका सीरीज के लिए टीम में उनका चयन किया गया था लेकिन अब जानकारी मिल रही है उनको फिर से बाहर कर दिया गया है।

पिछले काफी समय से बाहर चल रहे हैं बुमराह को श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई थी। तब कहा जा रहा था कि वो पूरी तरह से फिट है और श्रीलंका सीरीज में वापसी करेंगे लेकिन अब बीसीसीआई उनकी फिटनेस को देखते हुए उनको बाहर रखने का फैसला लिया है।

बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि, बुमराह को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। BCCI ने कहा है कि उन्हें खिलाने में किसी प्रकार की कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी।

यही कारण है कि उन्हें और समय दिया जा रहा है। आने वाले बड़े टूर्नामेंट के मद्देनजर बुमराह को इस वनडे सीरीज से बाहर रखने की रणनीति अपनाई गई है।

श्रीलंका वनडे के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), इशान किशन (wk), हार्दिक पांड्या (VC), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

वनडे सीरीज

10 जनवरी- पहला वनडे, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
12 जनवरी, दूसरा वनडे, ईडन गॉर्डन, कोलकाता
15 जनवरी- तीसरा वनडे,ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com