स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। हवाई जहाज आसमान में उड़ते हैं लेकिन एक हवाई जहाज ओवर ब्रिज के नीचे फंस गया। यह सुनने में बड़ा अजीब लगेगा लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ है।
पूरा मामला पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एक ट्रक भारतीय डाक सेवा से मुक्त हो चुके एक पुराने विमान को लेकर वहां से जा रहा था तभी अचानक से एक ओवर ब्रिज के नीचे यह विमान फंस गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि विमान की ऊंचाई ज्यादा थी।
इसके बाद वहां पर काफी लोग जमा हो गए। इस वजह से वहां का जाम लग गया। भारतीय डाक विभाग का यह विमान काफी काफी पुराना है और खराब हो चुका था।
इस वजह से इसे सेवा मुक्त कर दिया गया था और इसी को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा वहां पर लग गया था।