Thursday - 1 August 2024 - 10:31 AM

Dunki VS Salaar जानें कौन निकला आगे, अगले 3 दिन घमासान

बॉक्‍स ऑफिस पर तीन दिन बाद शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ का महाक्‍लैश होने वाला है। दोनों ही फिल्‍मों की एडवांस बुकिंग देश में शनिवार को शुरू हुई है। पहले दिन जहां ‘सालार’ की टिकटों की बिक्री ने ‘डंकी’ को बुरी तरह पछाड़ा था, वहीं रविवार के आंकड़े चौंकाने वाले हैं।

बता दे कि पहले दिन शनिवार को जहां ‘डंकी’ के 37 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई थी, वहीं ‘सालार’ के 75 हजार टिकट बिके थे। लेकिन रविवार को ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग की तूफानी तेजी देखने को मिली। अब शनिवार और रिववार मिलाकर जहां ‘डंकी’ के 1 लाख 52 हजार 36 टिकट बिक चुके हैं, वहीं ‘सालार’ 1 लाख 59 हजार 897 टिकटों की बिक्री हो चुकी है।

शाहरुख खान की ‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, जबकि ‘सालार’ 22 दिसंबर को रिलीज होगी। ‘पठान’ और ‘जवान’ की सुपरसक्‍सेस के बाद शाहरुख खान लगातार तीसरी बंपर हिट के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं। वह एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर लगातार फैंस से बात कर रहे हैं,

वहीं शनिवार रात को ही उन्‍होंने देशभर के डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स और कई एग्‍जीबिटर्स को घर बुलाया था। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘डंकी’ ने दो दिनों में 1.52 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग से 4.71 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। एडवांस बुकिंग के लिए अभी तीन दिन का वक्‍त और है, ऐसे में उम्‍मीद यही है कि रिलीज से पहले फिल्‍म एडवांस बुकिंग से डबल डिजिट में कमाई कर लेगी।

दूसरी ओर, प्रभास की ‘सालार’ जो पहले दिन एडवांस बुकिंग में ‘डंकी’ से आगे थी, वह अब 1.59 लाख टिकट बेचकर भी कमाई में पीछे रह गई है। ‘सालार’ ने दो दिनों में एडवांस बुकिंग से 3.86 करोड़ रुपये कमाए हैं। जाहिर तौर पर अध‍िक टिकट बेचकर भी कम कमाई का यह अंतर इसलिए है कि ‘डंकी’ के टिकट्स की कीमत ज्‍यादा रखी गई है। बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई बढ़ाने का यह नया पैंतरा है, जिसे बड़े फिल्‍ममेकर्स अपनाते हैं।

यहां यह बताना भी जरूरी है कि शाहरुख खान की ‘डंकी’ के लिए 6524 शोज की एडवांस बुकिंग हो रही है, जबकि ‘सालार’ के शोज की संख्‍या 3377 है, जो ‘डंकी’ से करीबी आधी है। राजकुमार हिरानी के डायरेक्‍शन में बनी ‘डंकी’ को अगर बड़ी ओपनिंग लेनी है, तो इसे एडवांस बुकिंग में और तेजी दिखानी होगी। ऐसा इसलिए कि शाहरुख खान की ‘जवान’ ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से 40.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी और इसके 15.78 लाख टिकट बिके थे। ‘जवान’ इस वक्‍त बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म है।

दूसरी ओर, प्रशांत नील के डायरेक्‍शन में बनी ‘सालार’ से भी प्रभास के फैंस को बहुत उम्‍मीदें हैं। ‘बाहुबली 2’ के बाद से प्रभास की कोई फिल्‍म हिट नहीं हुई है। ऐसे में एक्‍टर के करियर के लिए भी ‘सालार’ बहुत मायने रखती है। प्रभास की पिछली फिल्‍म ‘आदिपुरुष’ भी बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन एडवांस बुकिंग में इस फिल्‍म ने 10.74 लाख टिकट बेचकर 26.39 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com