Friday - 2 August 2024 - 12:28 PM

‘मोदी लहर’ के बीच विश्वम्भर नाथ मिश्र बनेंगे विपक्ष के संकटमोचन!

पॉलिटिकल डेस्क

पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी को देश की सबसे बड़ी हाई-प्रोफाइल लोकसभा सीट मानी जाती है। ‘मंदिरों के शहर’ वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को पार्टी का उम्‍मीदवार बनाया है।

वहीं, पीएम मोदी को घेरने के लिए विपक्ष ने खास रणनीति बना रही है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए संकटमोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वम्भर नाथ मिश्र को अपना उम्मीदवार बना सकती है। साथ ही समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और राष्‍ट्रीय लोकदल (आरएलडी) का महागठबंधन भी कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन दे सकते हैं।

ये भी पढ़े: बनारस बोल रहा है- “अबकी चुनाव बहुत मजेदार” 

कौन हैं प्रोफेसर विश्वम्भर नाथ मिश्र

विश्वम्भर नाथ मिश्र आईआईटी बीएचयू में इलेक्‍ट्रानिक्‍स डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर हैं। इसके अलावा विश्व प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर के महंत हैं। प्रोफेसर विश्व्म्भबर की समाज के हर वर्ग में अच्छी पहचान है। वे गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर लंबे समय से चल रही मुहिम के अगुवाई कर रहें हैं।

प्रोफेसर विश्वम्भर सार्वजनिक मंच से कई बार पीएम मोदी पर बयान देते रहे हैं। पीएम मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर तंज कसते हुए प्रोफेसर ने कहा कि एक तरफ विश्‍व गुरु बनने का सपना दिखाया जा रहा था। वहीं,  अब चौकीदार बनाया जाने लगा है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com