Friday - 12 January 2024 - 12:50 PM

टॉप 10 हिस्ट्रीशीटरों में शामिल हुए डॉ कफील खान

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर हलचल तेज होती नजर आ रही है। पंचायत चुनाव को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहजनपद गोरखपुर में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट जारी कर उनपर नकेल कसनी शुरू कर दी है।

खास बात ये हैं कि इस लिस्ट के टॉप 10 में डॉ कफील खान का नाम भी शामिल है। अपना नाम टॉप 10 में शामिल होने के बाद कफील खान ने प्रतिक्रिया देते हुए सरकार की ओर से निर्दोषों को टारगेट करने की बात कही।

दरअसल यूपी पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो सके इसके लिए पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट जारी कर उनपर निगरानी रखनी शुरू कर दी है। अभी तक जिले में 1462 हिस्ट्रीशीटर थे, 81 नए नाम और जुड़ने से अब उनकी संख्या 1543 हो गई है। और इस लिस्ट में डॉ कफील का नाम टॉप 10 में शामिल है।

बीते दिनों डीआईजी/ एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने सभी थानेदारों को पेशेवर हिस्ट्रीशीटर की हिस्ट्रीशीट खोलने का निर्देश दिया था। जिसेक बाद ये कारवाई की गई है।

वहीं टॉप 10 में नाम शामिल होने के बाद डॉ. कफील ने सरकार को घेरते हुए कहा है, ‘उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर निगरानी नहीं की जा रही है और जो बेगुनाह है उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। अच्छा है, मुझे दो सिक्यॉरिटी गार्ड दे दो। 24 घंटे निगरानी रखो ताकि फर्जी केसों से तो बच सकूं। जबसे एनएसए की कार्रवाई से बाहर आया हूं। हर महीने सरकार को पत्र लिखता हूं कि मेरी नौकरी वापस कर दो।’

बता दें कि अगस्त 2017 में ऑक्सिजन की कमी से बच्चों की मौत के बाद चर्चा में आए बसंतपुर निवासी डॉ. कफील आरोपी बनाए गए थे। इसके बाद नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक भाषण देने के कारण जनवरी, 2020 में गिरफ्तार कर लिया गया था। उन पर तीन बार एनएसए कानून भी लगा जा चुका है। हालांकि, हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ लगे एनएसए को रद्द कर दिया था।

टॉप 10 में शामिल ये हिस्ट्रीशीटर

हिस्ट्रीशीटरों की जो लिस्ट जारी की गई है उनमें राजघाट के डॉ. कफील, कोतवाली के अंकित कुमार शर्मा, चंदन, एहतेशामखान, तिवारीपुर थाने के आशीष पासवान, गणेश गौड़, विशाल निषाद, अजीत यादव, महताब और अजमत उल्लाह का नाम जिले के टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल हैं।

उधर, डीआईजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी थानेदारों को अपने-अपने थानों के बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने का निर्देश दिया गया था। इस दौरान 81 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com