Sunday - 7 January 2024 - 8:54 AM

‘वोट देने में गलती मत करना, नहीं तो मुजफ्फरनगर फिर से जल उठेगा’

जुबिली न्यूज डेस्क

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरु किया है। जहां वह जाट नेताओं को मनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं तो वहीं मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं।

गृहमंत्री अमित शाह आज मुजफ्फरनगर के दौरे पर हैं। वहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह वही मुजफ्फरनगर है जिसने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत की नींव रखने की शुरुआत की थी और विपक्ष को धूल चटाई थी।

यह भी पढ़ें : भाजपा की संपत्ति पर कांग्रेस का तंज, कहा- देश वाकई बदल…

यह भी पढ़ें : ED की चार्जशीट में खुलासा, अनिल देशमुख ने पुलिस पोस्टिंग के लिए तैयार की थी लिस्ट

यह भी पढ़ें : भारत ने इजराइल से डिफेंस डील के बाद खरीदा था स्पाईवेयर पेगासस : न्यूयॉर्क टाइम्स 

पिछली राज्य सरकारों पर हमला करते हुए गृहमंत्री ने कहा, बसपा की सरकार थी तो एक जाति की बात होती थी, कांग्रेस परिवार की बात करती थी और सपा गुंडों-माफियाओं की बात करती थी। अब प्रदेश में सबका साथ और सबका विकास है और हर कोई सुरक्षित है।

अपने संबोधन में शाह ने कहा, “पिछली सरकारों में गुंडे, माफियाओं ने प्रदेश को अपने कब्जे में ले रखा था, हर तरफ लोग असुरक्षित थे लेकिन जब से बीजेपी की सरकार बनी प्रदेश के सारे गुंडे, माफिया बाउंड्री पार चले गए हैं।”

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर टिप्पणी करते हुए शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जिस तरह से टिकट का बंटवारा किया है उससे ही साफ हो गया है कि वो क्या चाहते हैं।

यह भी पढ़ें :  कोरोना : भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण के आए 2.35 लाख नए मामले, 871 की मौत

यह भी पढ़ें :  अखिलेश की जेब से निकली उस लाल पोटली में क्या था ! 

यह भी पढ़ें :  पेगासस खुलासे पर विपक्ष का हमला, जानिए किसने क्या कहा?

उन्होंने कहा, “अखिलेश बाबू को लाज भी नहीं आती, कल यहां कहकर गए कि कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। मैं सार्वजनिक कार्यक्रम में आंकड़े देने आया हूं, हिम्मत हो तो आपके समय के आंकड़े लेकर कल प्रेसवार्ता करिए। आपके शासन की अपेक्षा भाजपा सरकार के पांच साल में डकैती में 70 फीसदी, लूट में 69 प्रतिशत, हत्या में 30 प्रतिशत, अपहरण में 35 प्रतिशत और बलात्कार में 30 प्रतिशत से ज़्यादा की कमी हुई है।”

गृहमंत्री ने दावा किया कि अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का साथ सिर्फ मतगणना तक है।

उन्होंने कहा, “कल अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की प्रेस कांफ्रेंस देखी, अखिलेश ने बहुत अच्छे से बात की कि हम साथ-साथ हैं लेकिन आप साथ-साथ सिर्फ मतगणना तक है। अगर सरकार बन गई तो जयंत भाई निकल जाएंगे और आजम खान बैठ जाएंगे। टिकटों के बंटवारे से ही समझ में आ गया है कि आगे क्या होने वाला है।”

शाह ने कहा, “मैं मुजफ्फरनगर से सहारनपुर तक के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप सब दंगों को भूल गए हैं क्या, अगर नहीं तो वोट देने में गलती मत करना, नहीं तो मुजफ्फरनगर फिर से जल उठेगा।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com