Tuesday - 30 July 2024 - 1:58 PM

Video: डोनाल्ड ट्रंप दे रहे थे भाषण तभी कान को छेदते निकली गोली …

जुबिली स्पेशल डेस्क

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है लेकिन उससे पहले वहां पर घमासान देखने को मिल रहा है। मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जुब़ानी जंग भी खूब देखने को मिल रही है।

इस बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में गोलीबारी की सूचना है। इतना ही नहीं इस गोलीबारी में अमेरिका के पूर्व डोनाल्ड ट्रंप के घायल होने की सूचना है।

SOURCE : SOCIAL MEDIA

गोलीबारी की घटना शनिवार की बतायी जा रही है, जब ट्रंप पेनसिल्वेनिया के बटलर शहर में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे, तभी वहां गोलीबारी शुरू हो गई।

इस हमले में पूर्व राष्ट्रपति घायल हुए है। बताया जा रहा है कि उनके चेहरे पर खून लगा हुआ था मौके पर मौजूद सिक्योरिटी ने उनको वहां से सुरक्षित निकाल लिया है और इलाज के लिए लाया गया है।

डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में हुई गोलीबारी की बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रंप के कान के पास से खून निकलते हुए देखा जा सकता है।

इस दौरान सीक्रेट सर्विस के जवान उन्हें स्टेज से सुरक्षित नीचे उतार रहे है। ट्रंप के प्रवक्ता ने कहा है, कि डोनाल्ड ट्रंप ने इस जघन्य हमले के दौरान तुरंत एक्शन लेने के लिए लॉ एनफोर्समेंट और सबसे पहले मदद करने वाले लोगों को धन्यवाद दिया है। वह ठीक हैं और स्थानीय मेडिकल फैसिलिटी में उनकी जांच की जा रही है।

इस पूरी घटना पर जूनियर ट्रंप का बयान भी सामने आया है। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि घटना के बाद उनकी बात पिता से हुई और वह अभी अस्पताल में ही है। ट्रंप जूनियर ने कहा कि उनके पिता की इच्छाशक्ति बहुत मजबूत है, फिलहाल वह निगरानी में है।

घटनास्थल पर मौजूद रहे रहे चश्मदीद और अमेरिकी सीनेट के लिए चुनाव लड़ रहे डेव मैककॉर्मिक ने बताया कि वह रैली में पहली कतार में बैठे थे, तभी सात या आठ राउंड गोलियां चलीं। लोगों में भगदड़ मच गई और हर कोई जमीन पर लेट गया। कुल मिलाकर अमेरिका में इस तरह की घटना लगातार देखने को मिल रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com