Sunday - 7 January 2024 - 2:02 PM

यूपी में हावी कोरोना: 72 और लोगों की मौत, 13685 नए मरीज

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 72 और लोगों की मौत हो गई तथा 13685 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 72 मरीजों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस महीने एक दिन का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

ये भी पढ़े: इतिहासकार पद्मश्री डॉक्टर योगेश प्रवीण का निधन

ये भी पढ़े: गुड न्यूज़ : इंडिया को मिली एक और वैक्सीन, सरकार ने दी आपातकालीन मंजूरी

उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 9224 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 13685 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई और इस अवधि में 3197 मरीज ठीक हुए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के अनुसार उत्तर प्रदेश में इस वक्त उपचाराधीन मामलों की संख्या 81576 हो गई है। रविवार को प्रदेश में 1,92,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई।

राजधानी लखनऊ की बात करे तो आज 3892 नए मामले सामने आये है, जिसमे 21 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। लखनऊ में अस्पताल से लेकर शमशान तक व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। अस्पतालों में इलाज और टेस्टिंग में घोर लापरवाही सामने आ रही है। समय पर इलाज ना मिलने से सैकड़ों लोगों की जान खतरे में बताई जा रही है।

ये भी पढ़े: एक्सपर्ट्स की टीम ने बताया-इस वजह से कोरोना हुआ बेकाबू

ये भी पढ़े: ऐसा क्या हुआ कि दीपिका को देना पड़ा MAMI के चेयरपर्सन पद से इस्तीफ़ा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में फैले कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार को टीम 11 की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वह न तो तालाबंदी करेंगे और न ही लोगों को दुख में मरने देंगे।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि राज्य में मरीजों के लिए अस्पताल के बेड की कमी नहीं हो। मुख्यमंत्री ने यूपी में कोविड की स्थिति का प्रबंधन करने के लिए निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को संभालने का सुझाव दिया।

देखें किस जिले में कितने केस

Image

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com