Friday - 12 January 2024 - 11:29 PM

बिना इलाज मासूम ने तोड़ा दम, रोती-बिलखती मां मांग रही थी मदद ..

स्पेशल डेस्क

पटना पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस समय पूरे देश में लॉकडाउन लगा है लेकिन कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

सडक़ पर एक मां गोद में तीन साल के बच्चे की लाश लेकर रोती बिलकती और बदहवास दौड़ रही है और मदद की गुहार लगा रही है।

देश में चिकित्सा सुविधाओं का दम भरा जाता है लेकिन बिहार में इसके उलट देखने को मिल रहा है। लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था की नाकामी की वजह से एक मां की गोद उजड़ गई। इतना ही नहीं बच्चे को बचाने के लिए तड़पती रही है लेकिन अंत में बच्चे की जान भी चली गई।

दरअसल अरवल के रहने वाले गिरगेश का बेटा बीमार था और उसकी अचानक से तबीयत खराब हो गई है। इसके बाद आनन फानन में उसे अरवल से जहानाबाद लाया गया लेकिन वहां भी कुछ न हो सका और पटना रेफर कर दिया गया है। इसके बाद एंबुलेंस नहीं मिल सकी और आखिर में बच्चे ने दम तोड़ दिया।

पिता ने कहा कि बच्चे को बुखार-खांसी आ रही थी। हमने अस्पताल में दिखाया। दो घंटे इंतज़ार किया. डॉक्टर साब बोले ऑक्सीजन लगाकर जाओ एंबुलेंस में,  हमने कहा जल्दी करिए, हमारा बच्चा सीरियस है। लेकिन कोई एंबुलेंस नहीं मिली। टेंपो से आए थे। पैदल जा रहे हैं। एंबुलेंस नहीं मिला।

इसके बाद मां सडक़ पर दौड़ती रही और उम्मीद थी लेकिन हुआ कुछ नहीं और गोद उजड़ गई थी। पूरी घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है। कोरोना वायरस के चलते पूरी तरह से सबकुछ बंद है। इस पूरी घटना पर जहानाबाद के डीएम हैं नवीन कुमार ने सफाई दी है । डीएम ने कहा कि उनको इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने एक्शन लेने की बात कही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com