जुबिली स्पेशल डेस्क
इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच लड़ाई अब चरम पर जा पहुंची। अब इसकी कीमत लेबनान को बड़े स्तर पर चुकानी पड़ रही है। आम लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है।
इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में शुक्रवार को एक बड़ा हमला किया है और माना जा रहा है कि ये अब तक सबसे बड़ा हमला है और हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह के मौत की खबर है।
इतना ही नहीं हमले के बाद ईरान काफी अलर्ठ हो गया है और ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई को अब सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है और उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच तनाव पैदा हो गया है और पश्चिम एशिया में ‘टेंशन ऑल टाइम हाई’ होता हुआ नजर आ रहा है। इस खतरनाक हमले के बाद लेबनान में आसमान में धुएं के गुबार छा गए। इजरायरल के अनुसार बेरूत स्थित हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर भी हमला किया।
कहा जा रहा है उनका मुख्यालय एक रियाशी इमारत के नीचे और इसी जगह पर हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह के रहने की बात कही जा रही थी। उनके बंकर बनाया बनाया गया था। बताया जा रहा है कि इसमें हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह ने बंकर बनाया हुआ था। पहले बताया गया था कि बंकर में नरसल्लाह हो सकता है।
हालांकि हिज्बुल्लाह की तरफ से इसका खंडन कर दिया गया है। इस हमले के बाद लेबनान में भारी मात्रा में तबाही मची हुई है। इन हमलों में 6 इमारते पूरी तरह तबाह हो गईं। इस हमले में 2 की मौत हुई है जबकि 70 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है।
इजरायल ने हिज्बुल्लाह चीफ हसन नरसल्लाह को मारने का दावा किया है। इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा। ‘
हिज़्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की बेटी ज़ैनब नसरल्लाह की मौत की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को दक्षिणी बेरूत में हिज़्बुल्लाह ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में ज़ैनब की मौत हुई है।
यह जानकारी द जेरूसलम पोस्ट ने इज़राइल के चैनल 12 के हवाले से दी है. हालांकि, अब तक हिज़्बुल्लाह या लेबनान के किसी भी आधिकारिक स्रोत द्वारा इस घटना की पुष्टि नहीं की गई है।