Wednesday - 21 May 2025 - 9:53 PM

क्या दिग्वेश सिंह राठी का सिग्नेचर सेलिब्रेशन वाकई बैन के लायक था?

  •  बीसीसीआई का फ़ैसला कुछ ज़्यादा ही सख़्त नहीं लग रहा है?

संजय किशोर

एक ऐसा खेल जो भावना, अभिव्यक्ति और व्यक्तिगत पहचान पर फलता-फूलता है, उसमें क्रिकेटर दिग्वेश सिंह राठी के अनोखे सेलिब्रेशन ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है—बीसीसीआई ने उन पर एक मैच का प्रतिबंध और जुर्माना लगा दिया है। लेकिन क्या उनका अनोखा अंदाज़ सच में इतनी सख़्त सज़ा के लायक था?

राठी का सेलिब्रेशन, जिसमें वह विकेट लेने के बाद हवा में पेन से सिग्नेचर करने का इशारा करते हैं, ज़्यादातर लोगों के अनुसार एकदम निर्दोष था और उनके बढ़ते क्रिकेटिंग व्यक्तित्व का हिस्सा था। यह न तो किसी खिलाड़ी की ओर लक्षित था, न ही भीड़ को उकसाने वाला था, और न ही यह किसी प्रकार के अपमान या खेलभावना के खिलाफ़ था। फिर भी, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की राय अलग थी।

“कोई भी सेलिब्रेशन खेल की भावना की क़ीमत पर नहीं होना चाहिए,” आधिकारिक बयान में कहा गया।
लेकिन आलोचकों का मानना है कि यह निर्णय समझदारी से परे है—और शायद दूरदृष्टि की कमी भी दर्शाता है।

ये भी पढ़़े : इकाना की लगी लॉटरी! RCB के दो IPL मैच अब लखनऊ में

“यही तो वो चीज़ें हैं जो खिलाड़ियों को अलग बनाती हैं, जो दर्शकों से उन्हें जोड़ती हैं,” एक पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने कहा, जिन्होंने नाम न छापने की शर्त रखी। “अगर हम हर भावना को नियंत्रण में कर देंगे, तो क्रिकेट एक रोबोटिक प्रक्रिया बन कर रह जाएगा।”

फैंस और खिलाड़ियों से मिल रहा समर्थन

सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। राठी के समर्थकों ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #LetThemCelebrate और #JusticeForDigvesh जैसे हैशटैग से बीसीसीआई के फैसले को “ओवररिएक्शन” करार दिया है।

“@CricketSoul99” ने ट्वीट किया, “क्रिकेट सिर्फ़ बल्ले और गेंद का खेल नहीं है—यह कहानियों, पलों और भावनाओं का खेल है। दिग्वेश ने कुछ भी आपत्तिजनक नहीं किया। यह सज़ा बहुत ज़्यादा है।” एक वायरल पोस्ट में एक और फैन ने लिखा, “हम कोहली के जोश को सराहते हैं, धोनी की शांति को मानते हैं, हरभजन की आक्रामकता को अपनाते हैं—तो फिर दिग्वेश की स्टाइल को क्यों नहीं?” इसने युवा दर्शकों के बीच खासा जुड़ाव पैदा किया है, जो मानते हैं कि आज के खेल में व्यक्तिगत स्टाइल और आत्म-अभिव्यक्ति बेहद ज़रूरी हैं।

ये भी पढ़़े :तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा ! अभिषेक-दिग्वेश भिड़े, सुलह करवाने उतरे राजीव शुक्ला, देखें उस दिन का एक और ताजा Video

वर्तमान खिलाड़ी भी समर्थन में उतरे

हार्दिक पांड्या ने कहा, “सेलिब्रेशन अब हमारे डीएनए का हिस्सा है। जब तक यह सम्मानजनक है, खिलाड़ी को उसका पल जीने दो। क्रिकेट में हमें ऐसे किरदारों की ज़रूरत है।”

रविचंद्रन अश्विन ने जोड़ा, “मैंने इससे भी ज़्यादा गंभीर चीज़ों को बिना सज़ा के जाते देखा है। अगर दिग्वेश के सेलिब्रेशन को दंडित किया जा रहा है, तो हमें ‘स्पिरिट ऑफ द गेम’ की परिभाषा दोबारा सोचनी चाहिए।”

युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “खिलाड़ी खेल में जुनून और पहचान लेकर आते हैं। यही तो चीज़ें हैं जिनसे दर्शक जुड़ते हैं। अभिव्यक्ति को दंडित करना ठीक नहीं।”
रेखा कहां खींची जाए?

व्यक्तिगत ब्रांडिंग और अहंकार के बीच की रेखा वास्तव में बहुत पतली है, खासकर पेशेवर खेल में। लेकिन जब तक कोई इशारा किसी को अपमानित करने या उकसाने के इरादे से नहीं किया गया है, तब तक खिलाड़ियों को अपनी पहचान दिखाने की आज़ादी मिलनी चाहिए। एक सिग्नेचर सेलिब्रेशन असहमति नहीं है। असहमति तब तक नहीं होती, जब तक आप खुद उसे असहमति मानना न चाहें।

एक ऐसा खेल जो तेज़ गेंदबाज़ों की आक्रामक घूरने की कला और बल्लेबाज़ों की बैट-ट्वर्ल करने की अदा को सराहता है, वहां एक अनोखे इशारे को दंडित करना ग़लत संदेश देता है। बीसीसीआई को यह याद रखने की ज़रूरत है कि क्रिकेट सिर्फ़ मैदान पर नहीं खेला जाता—यह दर्शकों के दिलों में भी बसता है। और कई बार, एक सेलिब्रेशन सिर्फ़ एक जश्न होता है-कुछ और नहीं।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं और ये उनके निजी विचार हैं)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com