Thursday - 11 January 2024 - 7:04 AM

क्या कांग्रेस ने अखिलेश यादव को फोन कर सॉरी कहा

जुबिली स्पेशल डेस्क

लशनऊ। सपा और कांग्रेस के बीच चल रही जुब़ानी जंग फिलहाल रूकती हुई नजर आ रही है। मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस सीटों के बंटवारे को लेकर आमने सामने आ गए थे लेकिन अब ये युद्ध विराम हो गया है। दरअसल कमलनाथ और अखिलेश यादव के बीच जोरदार बहस देखने को मिल रही थी। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो आज कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगेपाल ने अखिलेश यादव को फोन कर सॉरी कहा। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का संदेश भी उन्हें दिया।

वेणुगोपाल के अनुसार हम दोनों पार्टियों का एक ही लक्ष्य है भाजपा को हराना। इसीलिए हम आपस में कटुता खत्म करें। उन्होंने ये भी भरोसा दिया कि आगे से कांग्रेस का कोई भी नेता समाजवादी पार्टी के खिलाफ बयान नहीं देगा। वेणुगोपाल ने कहा कि जो हुआ, उसका हमें अफसोस है। हम सब मिल कर काम करें, यही राहुल गांधी चाहते हैं।

वेणुगोपाल से बातचीत होने की जानकारी खुद अखिलेश यादव ने दी। वहीं उन्होंने भी समाजवादी पार्टी के किसी भी नेता की तरफ़ से कांग्रेस को लेकर बयान देने पर रोक लगा दी है।

अखिलेश के कहने पर पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने अपना विवादित ट्वीट भी डिलीट कर दिया है. उन्होंने कल सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि राहुल गांधी मंद बुद्धि के हैं। उन्होंने आज भी कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. अब ये भी पोस्ट डिलीट कर दिया गया है।

बता दें कि बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी दल एक साथ चुनाव में उतर रहे हैं लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर एक राय नहीं बन पा रही है और जुब़ानी जंग देखने को मिल रही है।मध्य प्रदेश में भी यहीं सबकुछ देखने को मिला लेकिन अब वहां की स्थिति को कांग्रेस ने वक्त रहते हुए संभाल लिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com