सैय्यद मोहम्मद अब्बास
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक दौर में पहुंच गया है। कल लग रहा था कि इंग्लैंड का पलड़ा भारी है लेकिन आज मैच के तीसरे दिन तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है और भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की है।
भारत की वापसी का पूरा श्रेय यूपी के उभरते हुए स्टार खिलाड़ी ध्रुव जुरेलको जाता है, जिन्होंने मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया और 90 की तूफानी पारी खेलकर इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिए। यूपी के आगरा के रहने वाले 22 साल के ध्रुव जुरेल की हर कोई तारीफ कर रहा है। दबाव में उन्हेांने कमाल की बल्लेबाजी की है। भारत की पहली पारी 307 रन पर सिमटी और ध्रुव जुरेलकी पारी ने इंग्लैंड को सिर्फ 46 रन की बढ़त लेने दिया।
ध्रुव जुरेल ने 161 रन के स्कोर पर जब भारत ने 5वां विकेट गिरा था, तब उनको बल्लेबाजी करने का मौका मिला। उस वक्त लग रहा था कि कम स्कोर भारत की पारी सिमट जायेगी लेकिन यहां से उन्होंने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि करियर की पहली हाफ सेंचुरी भी जड़ी।
भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाये तो इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने ही इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया था जबकि अन्य बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजी अटैक के सामने सरेंडर कर दिया था। इन हालातों मेंकेवल 1 मैच पहले ही टेस्ट डेब्यू करने वालेध्रुव जुरेल ने एक बेहतरीन खिलाड़ी होने का बड़ा सबूत दिया।
उन्होंने 96 बॉल पर मैच के तीसरे दिन 3 चौके और 1 छक्क्की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 149 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से शानदार 90 रन बनाये। हालांकि वो शतक से चूक गए है लेकिन उनकी पारी शतक से कम नहीं मानी जायेगी।
ध्रुव जुरेल पर एक नज़र
घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 15 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 790 रन बनाए हैं। इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। इसके साथ ही 10 लिस्ट ए के मैच भी खेल चुके है। इंडियन प्रीमियर लीग में वो राजस्थान रॉयल्स से खेलते हैं। उनके चयन से उत्तर प्रदेश क्रिकेट में खुशी की लहर है।एक जनवरी, 2001 को जन्मे ध्रुव चंद जुरैल ने आगरा की स्प्रिंगल क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट की बारीकियां सीखीं।