Wednesday - 31 July 2024 - 8:17 AM

इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटा यूपी का ये सितारा

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक दौर में पहुंच गया है। कल लग रहा था कि इंग्लैंड का पलड़ा भारी है लेकिन आज मैच के तीसरे दिन तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है और भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की है।

ध्रुव जुरेल ने 161 रन के स्कोर पर जब भारत ने 5वां विकेट गिरा था, तब उनको बल्लेबाजी करने का मौका मिला। उस वक्त लग रहा था कि कम स्कोर भारत की पारी सिमट जायेगी लेकिन यहां से उन्होंने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि करियर की पहली हाफ सेंचुरी भी जड़ी।

भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाये तो इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने ही इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया था जबकि अन्य बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजी अटैक के सामने सरेंडर कर दिया था। इन हालातों मेंकेवल 1 मैच पहले ही टेस्ट डेब्यू करने वालेध्रुव जुरेल ने एक बेहतरीन खिलाड़ी होने का बड़ा सबूत दिया।

ध्रुव जुरेल पर एक नज़र

घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 15 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 790 रन बनाए हैं। इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।  इसके साथ ही 10 लिस्ट ए के मैच भी खेल चुके है। इंडियन प्रीमियर लीग में वो राजस्थान रॉयल्स से खेलते हैं। उनके चयन से उत्तर प्रदेश क्रिकेट में खुशी की लहर है।एक जनवरी, 2001 को जन्मे ध्रुव चंद जुरैल ने आगरा की स्प्रिंगल क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट की बारीकियां सीखीं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com