Tuesday - 30 July 2024 - 3:55 AM

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे माघ मेला, संगम स्नान के बाद संतों से की मुलाकात

जुबिली न्यूज डेस्क

बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बृहस्पतिवार को माघ मेला पहुंचे। यहां संगम स्ननान के बाद कई शिविरों में जाकर उन्होंने साधु संतों से मुलाकात की। उनके माघ मेले में आने की सूचना पर बड़ी संंख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच गए। इससे रेती पर काफी गहम गहमी का माहौल रहा।

लोगों को संभालने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए। बागेश्वर धाम के स्वागत के लिए सतुआ बाबा सहित कई संत पहुंचे। धीरेंद्र शास्त्री मेजा के कुंवरपट्टी में चल रहे मां शीतला कृपा महोत्सव में भी दोपहर बाद हिस्सा लेंगे। यहां पर एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है। सुबह से ही यहां लोग पहुंचने लगे हैं।

संतों से मुलाकात की 

संगम स्नान के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती सहित कई संतों से मुलाकात की। इसके बाद वह स्वामी रामभद्राचार्य के शिविर में भी पहुंचे। इसके पूर्व खाक चौक स्थित सतुआ बाबा के आश्रम में काफी देर तक रहे और लोगों से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें-लखनऊ जेल से रिहा हुए केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन, कही यह बात

बागेश्वर दाम के पहुंचने पर संगम पर भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखा। लोगों को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए। काफी धक्कामुक्की के बाद उन्हें वाहन में बैठाकर सतुआ बाबा के आश्रम ले जाया गया।

ये भी पढ़ें-गौतम अडानी ने एक बार फिर चौंका देने वाला लिया फैसला, जानें क्या

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com