स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में मोदी ने जीत का परचम लहरा दिया है। यूपी में सपा-बसपा का महागठबंधन फ्लॉप रहा है। उधर सपा के बड़े नेता धमेंद्र यादव को भी बंदायु से हार का मुंह देखना पड़ा है। इस हार के बाद उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बिल्सी विधान सभा क्षेत्र में मतदान के समय जो आंकड़े उपलब्ध कराये गए थे उसमें गिनती के समय गड़बड़ी नजर आ रही है।
उन्होंने कहा कि 188248 का रिकॉर्ड दिया गया था लेकिन काउंटिंग 196310 काउंट किये गए थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब इतना मतदान हुआ है तो इतना काउंट कैसे हुआ। इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत करते हुए कहा कि 8000 की गिनती ज्यादा कैसे हो गई।
धमेंद्र यादव ने कहा कि अगर उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो वह कानून का सहारा भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम के जमा होने पर जो फॉर्म मिलता है उसमें मतदान के बाद और काउंटिंग के पहले 8000 वोटों का हेर-फेर किया गया है।