लखनऊ। श्रवण गुप्ता की घातक गेंदबाजी के बदौलत डीवाइन क्रिकेट अकादमी ने पहली हरीश चंद्र गोयल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में माइक्रोलेट क्रिकेट क्लब को क्वार्टर फाइनल में 43 रन से पराजित सेमी फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। डीवाइन क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में 173 रन बनाये जवाब में माइक्रोलेट क्रिकेट क्लब 130 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
श्रवण ने चार विकेट चटकाये। माइक्रोलेट क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में डीवाइन क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन का स्कोर बनाया। इस स्कोर में गुफरान खान ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाये जबकि रौनी राठौर ने 35 रन का योगदान दिया। माइक्रोलेट क्रिकेट क्लब की तरफ से आशीष वर्मा ने तीन विकेट चटकाये।
जवाब में माइक्रोलेट क्रिकेट क्लब की टीम 31.3 ओवर में केवल 130 रन का स्कोर बनाया। इस तरह से डीवाइन क्रिकेट अकादमी ने यह मुकाबला 43 रन से अपने नाम कर लिया। श्रवण गुप्ता ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाये। उनकी इस गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।