जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। देवरिया के बनकटा थाना इलाके में मंगलवार को देवर ने कुल्हाड़ी से वार कर भाभी की हत्या कर दी। इस दौरान विरोध करने पर उसने अपनी बहन पर भी हमला किया। बाद में आरोपित ने कुल्हाड़ी से खुद को भी घायल कर लिया।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया है। बनकटा के छितौनी गांव में रहने वाले राजेन्द्र यादव के दो बेटों में सबसे बड़ा बेटा सत्य प्रकाश यादव दुबई में रहता है। जबकि छोटा बेटा मुकेश यादव अपने मामा के घर भाटपार रानी दनऊर में रह रहा था। पिता के मुताबिक सत्य प्रकाश का विवाह 20 अप्रैल 2018 को जसुई की प्रेमचन्द्र यादव की पुत्री ज्योति के साथ हुआ था।
वारदात के बाद कुल्हाड़ी से खुद को भी किया जख्मी, गिरफ्तार
10 मई को राजेन्द्र की बड़ी बेटी सुशीला का गवना था। इसके लिए छोटे बेटे को राजेन्द्र ने मामा के घर से बुलाया था। मुकेश माता- पिता को भला बुरा कहता था। सोमवार देर शाम को मुकेश बाजार से घर लौटा और मां बाप से विवाद करने लगा। इसका विरोध भाभी ज्योति ने किया तो वह उसे भी भला-बुरा कहने लगा। इसको लेकर दोनों में विवाद हुआ।
रात में खाना खाने के बाद राजेन्द्र बेटे के डर से पास के हनुमान मंदिर पर सोने चले गए। मंगलवार भोर प्रहर मुकेश ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी भाभी ज्योति की हत्या कर दी। वहीं, भाभी के साथ सो रही अपनी छोटी बहन गुड़िया के विरोध करने पर मुकेश ने कुल्हाड़ी से उस पर भी हमला कर दिया।
घर में मौजूद मां चन्द्रवाती और बड़ी बहन सुशीला शोर मचाते हुए बाहर निकले। शोर सुनकर आस-पास के लोग घर में गए तो मुकेश ज्योति की हत्या कर फरार हो गया। पड़ोसी की सूचना पर बनकटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं गांव के बाहर मुकेश एक झाड़ी के बीच पुलिस को मिला। उसने खुद को भी कुल्हाड़ी से काटकर घायल कर लिया था। घायल गुड़िया और आरोपित मुकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह ने बताया कि आरोपित देवर ने जिस कुल्हाड़ी से अपनी भाभी की हत्या और बहन पर हमला किया, उसे बरामद कर लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।