Thursday - 11 January 2024 - 9:14 PM

देव दीपावली : ‘मिशन शक्ति’ को बढ़ावा देते हुए इस बार कन्‍याएं करेंगी महाआरती

  • दीपमालाओं से आज जगमगाएगा मनकामेश्वर उपवन घाट
  • कोरोना से बचाव के लिए लोगों को किया जाएगा सचेत
  • ‘ढाई लाख दीपों’ से सजेगा मनकामेश्वर उपवन घाट

लखनऊ । मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देशानुसार राजधानी में देव दीपावली को भव्‍य और दिव्‍य बनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी है। देव दीपावली के पावन अवसर पर सालों से होती आ रही गोमती आरती का नजारा इस बार कुछ अलग नजर आने वाला है।

जहां एक ओर मिशन शक्ति अभियान को बढ़ावा देते हुए पहली बार कन्‍याओं के हाथों में भी गोमती आरती की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है तो वहीं कोरोना काल के चलते लोगों को सावधानी बरतने का संदेश दिया जाएगा।

कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को दीपमालाओं से मनकामेश्वर उपवन घाट को इस बार ढाई लाख दीपों से सजाया जाएगा। गोमती किनारे आस्‍था के संचार से पूरा वातावरण भक्तिमय नजर आएगा।

यह भी पढ़ें : कंगना को अचानक ऋतिक रोशन और आदित्य पंचोली भले इंसान क्यों लगने लगे

यह भी पढ़ें : कंगना के बारे में यह बोलकर और फंस गईं मुम्बई की मेयर

यह भी पढ़ें : BMC ने ‘गलत इरादे’ से की थी कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़, अब देना होगा हर्जाना

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत का कंगना और जंगलराज की घंटी

मनकामेश्वर मठ-मंदिर और नमोस्तुते मां गोमती संस्थान की ओर से देव दीपावली के अवसर पर गोमती आरती के बाद कार्यक्रम की शुरुआत महादेव की वंदना से होगी।

गोबर व मिट्टी के दीपों से जगमगाएगा उपवन घाट

मनकामेश्वर मठ-मंदिर की महंत देव्यागिरी ने बताया कि डालीगंज के मनकामेश्वर उपवन घाट को ढाई लाख दीपों से रोशन करने के लिए मंदिर के सेवादार दिन रात जुटे हुए हैं।

इस बार मिट्टी के दीपों से ही नहीं बल्कि गोबर के बने दीपों से उपवन जगमगाएगा। उन्‍होंने बताया कि मंदिर परिसर में महिलाओं, बेटियों व सेवादारों को गाय के गोबर से बनाए जाने वाले दीपों को बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है।

उपवन में तैयार किए गए गाय के गोबर के दीपों से ही उपवन रोशन होगा। इसके साथ ही इकोफ्रेंडली दीपों को जलाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा।

महाआरती में दिखेगी मिशन शक्ति की झलक

पहली बार गोमती के तट पर देव दीपावली के पावन अवसर पर महाआरती की कमान कन्‍याएं संभालेंगी। जहां हर साल पुरुष गोमती तट पर महाआरती करते थे वहीं इस बार उपवन में मिशन शक्ति मुहिम को बढ़ावा देने और नारी सशक्तिकरण का सकारात्‍मक संदेश देने के उद्देश्‍य से 11 कन्‍याओं के हाथों से महाआरती कराई जाएगी।

मठ-मंदिर की महंत देव्यागिरी की उपस्थिति में पंडित शिवानंद और पंडित शिवराम अवस्थी के आचार्यत्व में गोमती मां की आरती बनारस की तर्ज पर 11-11 वेदियों पर कन्‍याओं व पुरुषों द्वारा की जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com