Saturday - 6 January 2024 - 9:22 AM

वैक्सीन पर रार : दिल्ली के वैक्सीनेशन सेंटर इसलिए बंद करने पड़े

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहाकि दिल्ली सरकार ने 1.34 करोड़ वैक्सीन की डिमांड की थी, जिसमें दोनों तरह की वैक्सीन शामिल थीं। लेकिन Covaxin ने दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिखकर साफ कह दिया है कि वे उन्हें वैक्सीन नहीं दे सकता, क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस अब बेकाबू हो चुका है। आलम तो यह है कि कोरोना की दूसरी लहर इतनी खतरनाक है लोगों की जान लगातार जा रही है।

इतना ही नहीं सरकार कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों से अपील कर रही है लेकिन कई राज्यों में वैक्सीन खत्म होने की खबर भी लगातार सामने आ रही है।

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली ने भी भारत बायोटेक की बनाई कोवैक्सीन की कमी का दावा किया जा रहा है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसको लेकर बयान जारी किया है।

उन्होंने कहा कि राजधानी में कोवैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका है और इसलिए उसके सेंटर बंद करन पड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत बायोटेक की ओर से जवाब दिया गया है कि केंद्र के निर्देशों से इतर वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई जा सकती है।

यह भी पढ़़ें : पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर घिरे नीतीश कुमार

यह भी पढ़़ें : BCCI की दो टूक : जिसको हुआ कोरोना समझो हुआ TEAM से बाहर 

उन्होंने यह भी कहा कि भारत बायोटेक की ओर से जवाब दिया गया है कि केंद्र के निर्देशों से इतर वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई जा सकती है।
सिसोदिया ने आगे कहा कि कोवैक्सीन (भारत बायोटेक) ने कल चिट्ठी  लिखकर कहा है कि वैक्सीन नहीं दे सकते हैं क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने कहा है कि संबंधित सरकारी अधिकारियों के कहने पर राज्यों को वैक्सीन दे रहे हैं। वे कह रहे हैं कि जितना केंद्र कह रहा है उससे ज्यादा वैक्सनी नहीं दे सकते।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com