न्यूज डेस्क
यूपी के देवरिया जिले की बरहज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बीजेपी विधायक कुछ लोगों से कह रहे हैं, ‘एक चीज ध्यान में रखियेगा आप लोग, मैं सबको बोल रहा हूं ओपनली, कोई भी मियां (मुसलमान) के यहां से सब्जी नहीं खरीदेगा।’
Suresh Tiwari BJP MLA from Uttar Pradesh asked people in Deoria district not to purchase vegetables from Muslim vendors.
No one will Demand For his Arrest And No outrage will be seen in Dalal Media#Islamophobia_In_India #StopCOVIDIslamophobia @IndiasMuslims pic.twitter.com/HyCnYpc1Xl— faizan (@faizan0008) April 28, 2020
बीजेपी विधायक के विवादित बयान वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। मुस्लिम समाज से सब्जी न लेने की अपील करने वाले अपने वायरल वीडियो पर उन्होंने सफाई दी है। अपनी सफाई में बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने कहा कि मैं 17-18 अप्रैल को नगरपालिका गया था। वहां 10-12 लोग थे। वह शिकायत करने लगे कि मुस्लिम लोग सब्जी में थूक लगाकर बेच रहे हैं। इसके बाद मैंने कहा कि हम उनसे सब्जी नही खरीदेंगे। हो सकता है कि इससे ही कोरोना से बचा जा सकता है।
हालांकि, उनकी सफाई से लगता है कि बीजेपी विधायक को अपनी गलती का एहसास नहीं है, बल्कि उन्होंने कहा कि ‘मेरे वीडियो को वायरल करके लोग बवाल बड़ा बना रहे हैं। बताइए हमने कोई गलत बात कही। ओवैसी हिंदुओ को इतना अपशब्द कहता है, तब कोई विचार नहीं करता है। यदि विधायक अपने जनता को बोल दिया तो इतना बड़ा बवाल क्यों?’
सुरेश तिवारी जो यूपी में भाजपा के विधायक के है नफ़रत की आग उगल रहे क्या कह रहे हैं ज़रा सुनो..#नफ़रत pic.twitter.com/z9WcrO5nQD
— Dr Anurag bhadouria (@anuragspparty) April 28, 2020
वहीं दूसरी ओर इस मामले में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि बीजेपी विधायक ऐसे समय में भी समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए और उन्हें जेल भेज देना चाहिए।
साथ ही बीजेपी ने भी अपने विधायक को नसीहत दी है। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि ऐसे समय में जब देश कोरोना महामारी से युद्ध लड़ रहा है, कोई सांप्रदायिक विभाजन की बात करे तो बिल्कुल गलत है। राकेश त्रिपाठी ने कहा कि किसी व्यक्ति को कोई सामान कहां से खरीदना है वो उसके ऊपर निर्भर करता है। विधायक सुरेश तिवारी को नसीहत देते हुये राकेश त्रिपाठी ने कहा कि ऐसी बातों से परहेज करना चाहिये।