Friday - 5 January 2024 - 6:32 PM

चीन में अचानक बढ़ी नींबू की मांग, 3-4 गुना हो गए भाव, जानें वजह

जुबिली न्यूज डेस्क

चीन में कोरोना वायरस से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहां इस महामारी की सबसे भयावह लहर चल रही है। इस बीच चीन में अचानक नींबू की मांग बेतहाशा बढ़ गई है, जिससे कीमतें आसमान छूने लगी हैं। इससे नींबू किसानों का बिजनस रातों-रात चमक गया है। चीन के एक किसान वेन ने बताया कि नींबू के मार्केट में आग लगी हुई है।

पिछले महीने तक जीरो थी नींबू की कीमत

बता दे कि वेन दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन के एन्यू में 130 एकड़ जमीन में नींबू उगाता है। उसने बताया कि पिछले हफ्ते से उसकी बिक्री 20 से 30 टन प्रति दिन की हो गई है, जो पहले केवल 5 या 6 टन रोजाना की थी। सिचुआन प्रांत चीन के करीब 70 फीसदी फलों का उत्पादन करता हैं। दरअसल, चीन के लोग कोरोना वायरस संक्रमण से खुद को बचाने के लिए प्राकृतिक उपचारों का सहारा ले रहे हैं।अब चीनी किसान बाजार में अपनी फसलें आसानी से बेच पा रहे हैं। बढ़ते संक्रमण के चलते चीन में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी से भरपूर उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ी है। इससे नींबू किसानों की किस्मत रातों-रात चमक गई।

ये भी पढ़ें-VIDEO : राजद MLC ने कहा-तेजस्वी यादव भी पीते हैं शराब

4-5 दिन में दोगुने हो गए भाव

एन्यू इलाके के एक दूसरे किसान लियू यंजिंग ने बताया कि नींबू के भाव पिछले 4-5 दिनों में ही दोगुने हो गए हैं। पहले जो नींबू 4 युआन प्रति किलो में मिल रहा था, वह अब 12 युआन (142 रुपये) प्रति किलो में मिल रहा है। देशभर से उनके पास ऑर्डर आ रहे हैं। इन ऑर्डर्स को पूरा करने के लिए यंजिंग को दिन में 14 घंटे काम करना पड़ रहा है। नींबू के अलावा संतरे और नाशपाती सहित कई दूसरे फलों के भाव भी बढ़ गए हैं।चीन में कोरोना से बुरा हाल है। सीएनएन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जीरो कोविड पॉलिसी वापस लेने से चीन में करीब 10 लाख मौतें देखने को मिल सकती हैं।

ये भी पढ़ें-AIIMS में बुलाई गई बड़ी बैठक, कोरोना को लेकर रणनीति बनना शुरू

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com