Saturday - 6 January 2024 - 7:19 PM

उधर से किसी ने किया वीडियो कॉल और फिर लड़की उतार दिए अपने कपड़े…ये है SEXtortion का नया खेल

जुबिली स्पेशल डेस्क

पिछले काफी दिनों से सेक्सटॉर्शन नाम का शब्द लोगों को काफी परेशान कर रहा है। हालांकि सुनने में आपको बेहद अजीब लग रहा हो कि आखिर सेक्सटॉर्शन आखिर किस चीज की बला है लेकिन कोई आदमी इस तरह के अपराध का शिकार हो सकता है।

पुलिस ने इस पूरे मामले पर एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। स्थानीय मीडिया की माने तो राजस्थान में लगभग एक पूरा गांव इस तरह के साइबर क्राइम में लगा हुआ था।

दरअसल, साइबर फ्रॉडस्टर्स का मामला लगातार सामने आ रहा है। इस तरह के अपराध में पुरुषों को शिकार करने के लिए महिलाओं का इस्तेमाल किया जाता है।

इसमें किसी को भी मोबाइल के व्हाट्सअप पर अनजान वीडियो कॉल आती है और फिर इसमें कोई शख्स फंस जाता है।कॉल से दूसरे तरफ बैठा शख्स यूजर के आपत्तिजनक वीडियो बना लेते हैं।

ऐसे हुआ खुलासा

अब सेक्सटॉर्शन गैंग को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि उसने सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़ किया है।

इसमें पांच अरोपियों को दबोचा है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी मेवात और भरतपुर के रहने वाले हैं। इतना ही नहीं आरोपियों ने व्यापारी से करीब 6 लाख रुपए ब्लैकमेलिंग से वसूले थे।

इस तरह से ये गैग छह महीने में चार करोड़ रुपये वसूल चुका है। इसके साथ ही पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद में हुई 2 करोड़ 70 लाख की वसूली के केस का भी खुलासा कर दिया है।

एक प्रतिष्ठित व्यवसायी सुशील गौतम की शिकायत के बाद मामला प्रकाश में आया। इस शिकायत में कहा गया है कि उन्हें किसी ने व्हाट्सअप पर किसी ने एक लडक़ी से एक वीडियो कॉल मिला था, जिसने अपने कपड़े उतार दिए और शिकायतकर्ता को अपने कपड़े उतारने के लिए कहा था।

इसके बाद फोन कट गया। इसके बाद कहानी काफी हैरान करने वाली है क्योंकि इसके बाद शिकायतकर्ता के एक फोन आया और फोन पर बोलने वाला आदमी खुद को क्राइम ब्रांच दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर विक्रम राठौर बताने लगा और कहा कि जिस लडक़ी ने फोन किया था, उसने राजस्थान में आत्महत्या कर ली है।

लिहाजा मामला गंभीर है अब आपके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। व्यापारी बेहद डर गया और इस तरह आरोपियों ने पीड़ित से करीब पांच लाख 80 हजार रुपए वसूल लिए।

क्या है Sextortion

इसमें देखा गया है कि यूजर्स की एक फोटो की हेल्प से मॉर्फ वीडियो बनाया जाता है फिर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है। स्कैमर्स वीडियो वायरल करने की धमकी देते हैं। अगर कोई पैसे दे भी दे तो ब्लैकमेलिंग का ये दौर यहां खत्म नहीं होता है। बल्कि चलता ही रहता है। इस पूरे खेल को Sextortion कहते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com