Monday - 28 October 2024 - 10:50 PM

दिल्ली में बैटरी की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल कर्मी भी फंसे

न्यूज़ डेस्क

राजधानी दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि बैटरी की फैक्ट्री थी इसमें आग लगने से फैक्ट्री के अंदर रखीं बैटरी में विस्फोट हो गया। इसकी वजह से बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया जिससे उसके नीचे कुछ दमकल कर्मी दब गए। हालांकि दो दमकल कर्मी सहित तीन लोगों का बचा लिया गया है।

आग लगने की खबर पर दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि इस घटना से दुखी है। हालात पर पूरी नजर बनाये हुए हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो दमकल कर्मी फंसे हुए हैं उनके लिए प्राथना करता हूं।

आग की जानकारी मिलने पर मौके पर दमकल की50 गाड़ियां पहुंची हैं। इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम ने पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। ताजा जानकारी के अनुसार अभी भी आग पर काबू नहीं पाया गया है। फिलहाल राहत बचाव का काम जारी है। आग कैसे लगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि आग गुरुवार सुबह करीब चार बजकर 23 मिनट पर लगी।

इस बीच जब दमकलकर्मी जब आग को बुझाने का काम कर रहे थे तभी वहां धमाका हुआ जिससे इमारत का एक हिस्सा अचानक गिर गया। इसमें कई दमकलकर्मी भी हिस्से के नीचे दब गए। इसमें एक कर्मी की अभी भी फंसे होने की खबर है। जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दिल्ली में बीते एक महीने के अंदर आग लगने की ये तीसरी बड़ी घटना है। सबसे पहले दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में आग लगी थी, जिसमें 43 मजदूरों की मौत हो गई थी। इसके बाद किराड़ी के फैक्ट्री में आग लगी थी, जिसमें नौ लोगों की मौत हुई थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com