Thursday - 1 August 2024 - 5:34 PM

Delhi MCD Chunav : ‘झाड़ू’, के आगे मुरझाया ‘कमल’, AAP ने पाया बहुमत

दिल्ली में एमसीडी के लिए 4 दिसंबर वोट डाले गए थे, जिसमें 50.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में 250 वार्ड हैं और इस चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं…शुरुआती रुझानों के नतीजे आने के साथ ही आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल शुरू हो गया..

जुबिली स्पेशल डेस्क

दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे भी आम आदमी पार्टी के हक में आए जबकि बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। वहीं कांग्रेस को निराशाजनक प्रदर्शन अब तक जारी है।

बात अगर नगर निगम चुनाव की जाये तो पिछले 15 सालों से बीजेपी का यहां पर दबदबा था और बीजेपी का राज चल रहा लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के शासन को गिराकर अपनी सत्ता हासिल कर ली है।

अब तक मिले नतीजे के अनुसार आम आदमी पार्टी 134 सीट पर जीत हासिल की है जबकि बीजेपी को 104 सीटें मिली है। बात अगर कांग्रेस की जाये तो उसे केवल केवल 9 ही सीटों पर जीत मिली है। तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है।

अबुल फजल से कांग्रेस उम्मीदवार अरिबा खान ने विजय हासिल की है। उनकी जीत इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि उनके पिता आसिफ खान चुनाव के दौरान पुलिसकर्मियों से बदसलूकी के आरोप में सलाखों के पीछे बंद है। कांग्रेस ने जाकिर नगर सीट भी अपने कब्जे में कर ली है।

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती में भाजपा ने तीनों सीटें सरस्वती विहार, पश्चिम विहार और रानी बाग जीत ली हैं।

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “दिल्ली MCD में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार  दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नेगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले अरविंद केजरीवाल को जिताया है. हमारे लिए ये सिर्फ़ जीत नहीं बड़ी ज़िम्मेदारी है।”

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com