Sunday - 7 January 2024 - 12:38 AM

बांदा और जबलपुर में दिल्ली जैसी घटना, ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को घसीटा, हुई मौत

जुबिनी न्यूज डेस्क

बांदा. यूपी के बांदा जनपद में भी दिल्ली के कंझावला जैसी घटना देखने को मिली है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक स्कूटी सवार महिला को घसीटते हुए लगभग एक किलो मीटर दूर ले गया. जिसकी वजह से स्कूटी में आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक भी धू-धू कर जलने लगा.  इस हादसे में स्कूटी सहित महिला जलकर ख़ाक हो गई. महिला की पहचान पुष्पा सिंह के रूप में हुई है जो एक यूनिवर्सिटी में क्लर्क के पद पर तैनात थी. ऐसी ही एक घटना जबलपुर में भी हो गई. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने मेडिकल कॉलेज की छात्रा को रौंद दिया.

बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई का है, जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार कृषि विश्वविद्यालय की कर्मचारी पुष्प सिंह को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद स्कूटी सवार महिला ट्रक के नीचे जा घुसी. टक्कर के बावजूद ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका और भगाने लगा. जिसकी वजह से स्कूटी में आग लगी और ट्रक भी जलने लगा. इस हादसे में ट्रक के नीचे फंसी पुष्पा की जलकर मौत हो गई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

अरोपी ट्रक चालक फरार

घटना के बाद से ही अरोपी ट्रक चालक फरार है. सूत्रों की मानें तो ट्रक चालक शराब के नशे मे था, जो हादसे के बाद स्कूटी के नीचे दबे होने की जानकारी के बाद भी 1 किलोमीटर ट्रक दौड़ाता चला गया. लेकिन जब ट्रक में आग लग गई तो खुद को बचाने के लिए ड्राइवर ट्रक रोककर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की तरफ भाग गया.

ये भी पढ़ें-VIDEO: चीन में बरपा कोरोना का कहर,सड़कों पर जलाई जा रही हैं लाशें

जबलपुर में मेडिकल छात्रा को रौंदा

वैसी ही घटना जबलपुर में भी देखने को मिली है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने मेडिकल कॉलेज की छात्रा को रौंद दिया. वो छात्रा को 500 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी. इस दुर्घटना की चपेट में एक मेडिकल छात्र भी आ गया उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. ये हादसा जबलपुर के गढ़ा थाना अंतर्गत अंधमुक बायपास पर हुआ. यहां देर रात बेलगाम भाग रहे अज्ञात ट्रक ने एक मेडिकल स्टूडेंट की जान ले ली वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. दिल्ली के कंझावाला में न्यू ईयर पार्टी से लौट रही छात्रा को नशे में घुत युवाओं ने कई किमी दूर तक घसीटा था. उसमें छात्रा की हड्डियां तक निकल आयी थीं.

ये भी पढ़ें-Ranji Trophy : हरियाणा के खिलाफ तेज गेंदबाज आकिब चमके

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com