Monday - 12 August 2024 - 8:05 PM

IPL-12 : दिल्ली ने पकड़ी प्लेऑफ की गाड़ी, विराट फिर निराश

स्पेशल डेस्क

नयी दिल्ली। ओपनर शिखर धवन, (50) और कप्तान श्रेयस अय्यर (52) के शानदार अर्धशतकों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को
विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फिरोजशाह कोटला मैदान पर 16 रनों से पराजित कर आईपीएल-12 के प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लिया है।

दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक बार फिर आईपीएल में निराश का सामना करना पड़ा। कई सीजन से आईपीएल में विराट की टीम फिसड्डी साबित हुई है। दिल्ली ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 187 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में बेंगलुरु की टीम सात विकेट पर 171 रन ही जुटा सकी।

इस जीत के साथ दिल्ली अंक तालिका में नम्बर वन पर काबिज हो गई है। उसके अब 16 अंक है। इसके साथ दिल्ली से पहले चेन्नई भी सुपरकिंग्स भी पहले ही प्लेऑफ में पहुंच गई है। उधर विराट की टीम के ये आठवीं हार है। इस हार के उसका टूर्नामेंट में सफर भी खत्म हो गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com