जुबिली स्पेशल डेस्क
दुबई। मुम्बई इंडियंस ने शनिवार को आईपीएल के एक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को नौ विकेट से हराकर तगड़ा झटका दिया है।
इसके साथ ही दिल्ली की टीम ने हार का चौका लगा डाला है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 110 रन के मामूली स्कोर बनाया।
मुंबई के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 21 रन पर तीन विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 17 रन पर तीन विकेट लेकर दिल्ली के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया।
डी कॉक ने 28 गेंदों पर 26 रन में दो चौके लगाए। ईशान ने 47 गेंदों पर नाबाद 72 रन की मैच नाबाद पारी खेली। ईशान ने इस दौरान आठ चौके और तीन छक्के लगाए। उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। सूर्य ने 11 गेंदों पर नाबाद 12 रन में एक चौका लगाया।
An emphatic win for @mipaltan as they beat #DC by 9 wickets.@ishankishan51 with an unbeaten knock of 72.
Scorecard – https://t.co/8MWEaoY1Qn #Dream11IPL pic.twitter.com/nSydSGOkii
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2020
दिल्ली की 13 मैचों में यह छठी हार है और उसके खाते में 14 अंक हैं। दिल्ली को इस तरह लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है।
दिल्ली पर एक नजर
- दिल्ली को 20 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब ने पांच विकेट स
- 24 अक्टूबर को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 59 रन से
- 27 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 88 रन से
- मुंबई इंडियंस ने नौ विकेट से हराया ।
- दिल्ली अभी तीसरे स्थान पर है और उसे प्लेऑफ के लिए सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मुकाबले का इंतजार करना होगा।
इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। मुम्बई का यह फैसला सही साबित हुआ। दिल्ली की शुरु आत खराब रही सलामी बल्लेबाज धवन और पृथ्वी शॉह जल्दी पॉवेलियन लौट गए।
इसके साथ ही दिल्ली की टीम छह ओवर के पॉवरप्ले में मात्र 22 रन बने थे और 10 ओवर तक टीम का स्कोर 49 रन था। अगले 10 ओवर में भी यही कहानी रही और दिल्ली इन 10 ओवरों में 61 रन ही जोड़ सकी।
https://twitter.com/IPL/status/1322519752380592128?s=20
दिल्ली की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 29 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 25 रन योगदान दिया जबकि अन्य बल्लेबाजों में केवल पंत ने 21 रन बनाये।