जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी प्रेग्नेन्सी को लेकर काफी चर्चा में हैं. लगातार एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर उनके फैंस बात कर रहे हैं. बता दें कि दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंसी पीरियड के आखिरी फेज में हैं. वे कभी भी बच्चे को जन्म दें सकती हैं.
खबरें है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सितंबर 2024 में पैरेंट्स बन सकते हैं. अब देखना होगा कि दोनों बेटे के पैरेंट्स बनते हैं या बेटी के. हालांकि सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि दीपिका पादुकोण बेटे को जन्म दे सकती हैं. आखिर ऐसा क्या हो गया कि लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं तो चलिए आपको भी वो वजह बता देते हैं.
गिफ्ट पैक के कारण हो रही चर्चा
हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है जो एक गिफ्टिंग ब्रांड ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है. इसमें दीपिका पादुकोण को मेंशन करते हुए लिखा है कि, ‘दीपिका पादुकोण का ऑर्डर गिफ्ट पैक हो गया है.’ इसमें एक गिफ्ट पैक है. इसमें बॉक्स का कलर हल्का भूरा है जबकि बॉक्स को एक नीले रंग की डोरी से बांधा गया है. नीले रंग की डोरी होने के चलते सोशल मीडिया पर लोग कयास लगाने लगे हैं कि दीपिका पदुकोण और रणवीर सिंह बेटे का वेलकम करेंगे.
एक रेडिट यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘नीचे कहीं पढ़ा कि दीपिका पादुकोण को लड़का हो सकता है. इसे एक ब्रांड पेज पर देखा और इसका स्क्रीनशॉट ले लिया. हो सकता है कि यह महज पैकेजिंग हो और इस बात से ज्यादा कुछ नहीं जुड़ा हो लेकिन उन्होंने नीले रंग का इस्तेमाल क्यों किया. क्योंकि यह एक कपड़ों का ब्रांड है और उन्होंने नीले रंग का उपयोग किया है, शायद उन्होंने उसके सिलेक्शन के माध्यम से कुछ अनुमान लगाया है?’
क्या बोले नेटिजन्स?
एक यूजर ने इस पर लिखा है कि, ‘अगर ये सच है तो इस तरह बिना रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के ऐलान किए ब्रांड का इस तरह जेंडर उजागर करना बेहद अनप्रोफेशनल है.’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘भारत में जन्म से पहले बच्चे का लिंग जानना गैर-कानूनी है. अगर दीपिका को पता भी है तो वो ऐलान नहीं कर सकती हैं.’