न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म छपाक का ट्रेलर आज मुंबई में रिलीज़ हो गया। ट्रेलर रिलीज़ के दौरान दीपिका भी मौजूद थी। इस बीच दीपिका खुद अपनी ही फिल्म का ट्रेलर देख कर भावुक हो गई। उनके साथ फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार भी उपस्थित थी।
गौरतलब है कि दीपिका इस फिल्म में एसिड सर्वाइवर का रोल निभा रही है उनके अपोजिट विक्रांत मैसी हैं। इस फिल्म में एसिड अटैक की घटना और उसके बाद न्याय पाने की लड़ाई को दिखाया गया है। ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद दीपिका ने स्टेज पर आकर बोलना शुरू किया।
उन्होंने कहा कि ‘मैंने सिर्फ इस पल के बारे में सोचा था कि आप सब लोग ट्रेलर देखेंगे फिर हमें स्टेज पर आना है। लेकिन इसके बाद बोलना भी पड़ेगा, ये मैंने नहीं सोचा था। जब भी मैं ट्रेलर देखती हूं तो… ‘ ये बोलते-बोलते अचानक दीपिका इमोशनल हो गईं और फिर उनके आंसू नहीं रुके।
उसके बाद दीपिका ने खुद को संभालते हुए कहा कि ‘अक्सर हम किसी कहानी को पूरा सुनते हैं और फिर तय करते हैं कि वह फिल्म करनी है या नहीं। लेकिन इस कहानी को सुनने के कुछ मिनटों में ही मुझे समझ आ गया था कि मुझे ये फिल्म करनी है। छपाक मेरे लिए वहीं फिल्म है। मेघना आपका शुक्रिया जो आपने इस किरदार के लिए मुझे चुना।
बता दें कि यह फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है।2005 में एक मनचले ने लक्ष्मी अग्रवाल पर दिनदहाड़े तेजाब फेंक दिया था। उस शख्स ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि लक्ष्मी ने शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया था। तेजाब की वजह से लक्ष्मी का पूरा चेहरा खराब हो गया था। लेकिन लक्ष्मी ने हार नहीं मानी। वो खड़ी हुईं और लड़ीं।