द्वितीय गुरु चरन कौर साहनी स्मारक सीनियर डिविजन क्रिकेट प्रतियोगिता
मैन ऑफ द मैच दीपक शर्मा की शानदार शतकीय बल्लेबाजी 112 रन नाबाद की मदद से एलडीए कोचिंग सेंटर ने द्वितीय गुरु चरन कौर साहनी स्मारक सीनियर डिविजन क्रिकेट प्रतियोगिता में यूपी टिबर को 63 रनों से पराजित कर पूर्ण अंक प्राप्त किया। अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलडीए कोचिंग सेंटर ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 280 रन बनाए।
दीपक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 90 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्के की सहायता से नाबाद शतक 112 रनों की पारी खेली, हिमांशु असनोरा ने भी 47 गेंदों पर 7 चौके और दो छक्के की मदद से 61 रनों का योगदान दिया, प्रियांशु आनंद ने 20 तथा जीशान अंसारी ने 17 रन बनाए। प्रिंस मौर्य, आतिफ साजिद और हसन अतर ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में यूपी टिबर निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 217 नहीं बना पाई। अभिषेक प्रताप ने 53, प्रभु नूर सिंह ने 48, विपराज निगम ने 41, विश्वजीत ने 18 तथा आयुष नेगी ने 17 रन बनाए। एलडीए कोचिंग की ओर से मनीष शर्मा और प्रियांशु आनंद ने दो-दो विकेट लिया।