जुबिली स्पेशल डेस्क
बीते शुक्रवार (27 सितंबर) को इजरायल के हवाई हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनका शव को बरामद कर लिया गया है लेकिन उनकी बॉडी पर किसी तरह का जख्म देखने को नहीं मिला और उनका शव सही सलामत मिला है।
ऐसे में बड़ा सवाल है कि उनकी मौत कैसे हुई।एक मेडिकल सोर्स और एक सिक्योरिटी सोर्स ने कहा कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इजरायली हवाई हमले वाली जगह पर उसका शव सही सलामत मिला।
सूत्रों की माने तो उनके शव पर किसी तरह का घाव नहीं देखने को मिला है कहा जा रहा है कि उनकी मौत तेज धमाके से हुए ट्रॉमा रहा होगा। उधर, इजरायल ने कहा कि हिजबुल्लाह के ठिकानों पर उसके हमले जारी रहेगे।
बता दे किह सन नसरल्लाह की हत्या के बाद पूरे मिडिल इस्ट में तनाव पैदा हो गया है। इजरायल ने शनिवार को हसन नसरल्लाह को मारने की बात कही थी।
इसके बाद हिज्बुल्लाह की तरफ से बयान जारी करके बताया गया था कि अब उनके बीच हसन नसरल्लाह नहीं रहे। वहीं हसन नसरल्लाह की मौत इरान के लिए भी बहुत बड़ा सदमा है।
पिछले कुछ समय पहले इजरायल ने ईरान में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया की हत्या की थी। अभी तक इरान ने उसका भी बदला नहीं लिया था और अब हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत भी उसके लिए एक बड़ा सदमा है।
ऐसे में बड़ सवाल है कि इरान के पास अब क्या है अगला विकल्प। नसरल्लाह की मौत के बाद इरान में तनाव देखा जा सकता है।