Monday - 29 July 2024 - 8:24 PM

कोरोना : कब्र में दफनाने को लेकर आया फतवा

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। इस वायरस से बचने के लिए लोगों ने अपने आपको घरों में कैद कर रखा है। आलम तो यह है कि कोरोना से अगर किसी की मौत हो जाती है तो लोग उसके शव को भी नहीं ले रहे हैं।

इतना ही नहीं उस शव की अंतिम यात्रा से रोका जा रहा है। इसके आलावा किसी मुस्लिम की मौत अगर कोरोना से होती है तो उसे कब्रगाह में दफन करने का विरोध किया जा रहा है। इस पूरे मामले पर दारुल उलूम फरंगी महल ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस से किसी मुसलमान की मौत होने पर उसे दफनाने को लेकर फतवा जारी किया है। उनके फतवा पर गौर करे तो इसमें कहा गया है कि कोरोना से मौत पर भी पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार डॉक्टरों की गाइडलाइन के हिसाब से किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि व्यक्ति के मौत के बाद उसके शरीर से वुरुस खत्म हो जाता है। उन्होंने कहा डब्लूएचओ की गाइडलाइन कहता है कि किसी की मृत्यु के बाद उसके शरीर मे सारे वायरस खत्म हो जाते हैं, लेकिन लोग नासमझी में शव को कब्रिस्तान में दफन नही होने दे रहे। लोगों को डब्लूएचओ की गाइडलाइन को पडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन कहता है कि शरीर को प्लास्टिक के कवर में रखकर उसे दफनाया जाए।

उन्होंने लखनऊ की घटना का जिक्र भी किया है। बता दें कि लखनऊ में एक शख्स की मौत कोरोना से हुई थी। इसके बाद इस बुजुर्ग के शव को ऐशबाग के कब्रगाह दफन करने की तैयारी थी लेकिन वहां के स्थानीय लोगों ने उसे यहां दफन होने नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह से दूसरे कब्रगाह में दफन किया।

इस पूरी घटना के बाद दारुल उलूम फरंगी महल ने फतवा जारी किया और कहा है कि लखनऊ के रहने वाले शख्स का कोरोना वायरस की वजह से इंतकाल हुआ। यह अफसोसनाक है, लेकिन उससे भी ज्यादा अफसोस इस बात का है कि कब्रिस्तान के बाहर जो आबादी रहती है। जिसमें दोनों ही मजहब के लोग शामिल है, उन्होंने इस बात की मुखालफत करी की उसका दफन इस कब्रिस्तान में न हो।

जिससे यह मालूम होता है कि लोगों के जेहन में इस बीमारी को लेकर गलत फहमियां बैठी हैं। लिहाजा हमारी सबसे यही अपील है कि जो जिस मजहब का होता है उसकी आखरी रसुमात भी उसके मजहब के मुताबिक होती है। लिहाजा चाहे क्रिशचन हो या मुसलमान, जहां भी दुनिया भर में कोरोना से मौते हो रही है उनको दफनाया जाता है जिसके लिये जरूरी गाइड लाइन डब्लूएचओ ने भी जारी की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com