जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार के बेगूसराय शहर का एक वीडियो इस वक्त काफी चर्चा में है। सोशल मीडिया के इस दौर में कब कौन सी चीज वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं है। आज कल लोग सोशल मीडिया के माध्यम से नाम कमाने के चक्कर में कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं, जो अक्सर उनपर भारी पड़ता है।
बिहार के बेगूसराय शहर का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथ में पिस्टल लेकर डांस करती एक महिला डांसर है।
सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ वैसे ही पुलिस ने भी सक्रियता दिखाते हुए मामले को दर्ज करने में देर नहीं की है और हथियार के साथ डांस करने वाले युवक को तलाश रही है। पुलिस ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेने की बात कर रही है और वायरल होने के बाद पुलिस ने भी इसका संज्ञान लिया और वायरल वीडियो की पुष्टि कर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई अै और छापेमारी कर रही है। पूरी घटना बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर गांव के छोटी अकहा स्थित कारू टोल पानी प्लांट के पास का बताया जाता है। स्थानीय मीडिया के अनुसार तीज के मौके पर चल रहा था डांस का प्रोग्राम चल रहा था और कारण पासवान नामक के युवक ने तीज पर्व के मौके पर डांस प्रोग्राम का आयोजन गांव में करवाया था।
#watch #biharnews तमंचे पर डिस्को- बेगुसराय में आर्केस्ट्रा डांसर ने हथियार लहराते हुए डांस परफॉर्म किया। वीडियो वायरल होने के बाद विवाद हो रहा है। पुलिस से कारवाई की मांग की जा रही है।#dance #tamanchepedisco #Begusarai
Via- @sshanakar131 pic.twitter.com/Y502DvRT3A
— inextlive (@inextlive) September 9, 2024
वहां पर वह हथियार लेकर डांसरों के साथ डांस किया और फिर लडक़ी के हाथ में पिस्टल थमा दिया। इसके बाद डांसर ने भी तमंचे पर डिस्को किया। बता दें कि बिहार में आज कल इस तरह के मामले लगातार सुर्खियों में आते हैं। लोग अक्सर इस तरह का वीडियो बनाकर समाज में अपना खौफ पैदा करने के लिए इस तरह का काम करते हैं।