Tuesday - 9 January 2024 - 2:35 PM

आखिरी चरण में बढ़ गए अपराधी

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। एडीआर की ताज़ा रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है की उत्तर प्रदेश के अंतिम चरण के चुनाव में 80 लोकसभा 80 लोकसभा सीटों पर 979 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा, जिसमें से 958 प्रत्याशियों के शपथ पत्रों के विश्लेषण में 220 उम्मीदवारों ने अपना आपराधिक रिकाॅर्ड घोषित किया जो, 23 प्रतिशत है इनमें से 181 प्रत्याशियों ने गंभीर आपराधिक रिकाॅर्ड घोषित किया, जो 19 प्रतिशत है। 358 उम्मीदवारों ने अपने को करोड़पति घोषित किया, जो 37 प्रतिशत है औसत सम्पत्ति प्रति उम्मीदवार 4.79 निकलकर आयी।

ये भी पढ़े: ATM मशीनों को ढूंढ़ना क्‍यों हो रहा है मुश्किल

सातवें चरण में उत्तर प्रदेश के 13 लोकसभा क्षेत्र महाराजगंज, कुशीनगर, वाराणसी, गोरखपुर, बांसगांव, गाजीपुर, सलेमपुर, मिर्जापुर, बलिया, घोसी, देवरिया, चंदौली, राबर्ट्सगंज में वोट डाले जायेगे। इन लोकसभा सीटों में 26 प्रतिशत आपराधिक प्रवृत्ति के प्रत्याशी मैदान में है, जिसमें से 22 प्रतिशत उम्मीदवार गम्भीर आपराधिक प्रवृत्ति के है।

ये भी पढ़े: CBI को चौथी तिमाही में 2,477.41 करोड़ रुपये का घाटा

एडीआर के कोर्डिनेटर संजय सिंह ने कहा कि सबसे ज्यादा आपराधिक मामले में अतीक अहमद पहले स्थान पर है, जो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बनारस से चुनाव लड़ रहे है दूसरे स्थान पर अजय राय है जो कांग्रेस पार्टी की तरफ से बनारस से चुनाव लड़ रहे है जिनके ऊपर 8 आपराधिक मुकदमें पंजीकृत है, तीसरे नम्बर पर अतुल कुमार सिंह जो बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर घोसी से चुनाव लड़ रहे है।

संजय सिंह ने ये भी कहा कि चुनाव 2014 के सापेक्ष जिस तरह से 2019 में गम्भीर दागी प्रत्याशियों की संख्या में बढोत्तरी हुई है, यह बहुत ही चिंता का विषय है, इसी प्रकार से यदि आपराधियों की संख्या बढती रही, तो आने वाले समय में लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा पैदा होगा।

एडीआर के राज्य प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि सातवें चरण में 29 प्रतिशत उम्मीदवारो की शैक्षणिक योग्यता 5वी से 12वी के बीच है 61 प्रतिशत उम्मीदवार स्नातक है, मात्र 8 प्रतिशत महिलाओ को इस चरण में उम्मीदवार बनाया गया है।

ये भी पढ़े: गोरखपुर में भतीजे का खेल बिगाड़ेंगे शिवपाल !

ये है सबसे अमीर प्रत्याशी

सातवें चरण में सबसे अमीर प्रत्याशियों की सूची में पंकज चैधरी जो महाराजगंज से बहुजन समाज पार्टी से उम्मीदवार है जिनकी सम्पत्ति 37 करोड़ रूपये से अधिक है, दूसरे स्थान पर कुंवर रनजीत प्रताज नारायन सिंह है जो कुशीनगर से कांग्रेस के प्रत्याशी है जिनकी सम्पत्ति 29 करोड़ से अधिक है तीसरे स्थान पर अतीक अहमद है जो बनारस से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है जिनकी सम्पत्ति 25 करोड़ रूपये है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com