न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। प्रेमिकाओं के साथ मौज मस्ती करने और महंगे गिफ्ट देने के लिए अपराध करने वाले तीन लोगों को स्वरूप नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान अंकित, तरुण और निखिल के रूप में हुई है। इनके पास से 17 मोबाइल फोन और चोरी की बाइक मिली है। ये जानकारी डीसीपी गौरव शर्मा ने दी।
डीसीपी ने बताया कि स्वरूप नगर और उसके आसपास के इलाके में झपटमारी और लूट की घटनाएं बढ़ने पर पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया। तीस से ज्यादा सीसीटीवी के फुटेज खंगालने पर इनको युवकों को दबोचा जा सका।
ये भी पढ़े: ऑडियो लीक होने से खुली LU की पोल, चल रही थी बड़ी धांधली

ये भी पढ़े: इस कमी को दूर करने के लिए बढ़ सकती है GST दरें
तीनों को मंगलवार देर रात कादीपुर गांव के शमशान घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों से पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह चोरी की बाइक से स्नैचिंग करते थे। स्नैच किए मोबाइल फोन को बेचकर मिलने वाले पैसे के दम पर अपनी प्रेमिकाओं के साथ खाने-पीने में खर्च करते थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
