Thursday - 1 August 2024 - 12:32 AM

कोरोना LIVE : संक्रमित मरीजों का संख्या हुई 3072, अब तक 75 मौत

  • लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या
  • 24 घंटों में कोरोना मामलों में 525 की बढ़ोतरी हुई है
  • अब तक 75 लोगों की मौत
  •  212 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं

न्‍यूज डेस्‍क

कोरोना महामारी से देश में संकट बढ़ते ही जा रहा है। अब तक 2900 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वहीं, 212 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 75 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 525 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा है। कोरोना का प्रकोप महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है। अब तक यहां 490 मामले  सामने आए हैं और 26 लोगों की जान गई है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 164 हो गई है। इधर, कर्नाटक में कोरोना वायरस से चौथे मौत की पुष्टि हुई है। मृतक बागलकोट जिले का बताया जा रहा है। कर्नाटक के बागलकोट में कोरोना वायरस से संक्रमित 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। संक्रमण के कारण शुक्रवार को मारा गया व्यक्ति व्यापारी था और उसने हाल-फिलहाल में कोई यात्रा नहीं की थी। वहीं, पंजाब में कोरोना पीड़ितों की संख्या 58 हो गई है।

इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने शुक्रवार को 17,287.08 करोड़ का फंड अलग-अलग राज्यों को दिया। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और ​पश्चिम बंगाल को ग्रांट के तहत 6,195.08 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसके अलावा गृह मंत्रालय की ओर से भी राज्यों को रकम दी गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने 11,092 करोड़ के फंड को आज मंजूरी दे दी है। इन पैसों का इस्तेमाल क्वारंटीन सेंटर और अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा।

लॉकडाउन 14 अप्रैल से आगे बढ़ने की अटकलों के बीच एअर इंडिया ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया है। शुक्रवार को एअर इंडिया ने कहा कि सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग 30 अप्रैल तक बंद रहेगी।

नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में भी कोरोना वायरस पहुंच गया है। अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि मिशन के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने इस अधिकारी के बारे में और विस्तृत जानकारी नहीं दी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com