Tuesday - 9 January 2024 - 7:14 PM

कोरोना LIVE : संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 4374, अब तक 121 मौत

  • लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या
  • पिछले 24 घंटे में 505 नए मामले सामने आए 
  • देश में 4374 केस, 121 की मौत
  •  328 लोग  इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं
  • आज देशव्यापी लॉकडाउन का 13वां दिन 

न्यूज डेस्क

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 4374 हो गई है, जहां121 लोग जान गंवा चुके हैं और 328 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। इनमें 65 विदेशी मरीज भी शामिल हैं।

 

 

वहीं एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि देश के कुछ हिस्सों में कोरोना तीसरी स्टेज में पहुंच चुका है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि देश अभी कोरोना के मामले में दूसरी स्टेज पर ही है। अगर हम इसे रोकने में कामयाब रहे तो यह स्टेज दो पर ही रहेगा।

डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि दुनिया के हिसाब से देखे तो हमारी स्थिति ठीक है। दुनिया में जितने केस आए है उसके मुकाबले हमारे यहां बहुत कम मामले हैं। अब यहां टेस्टिंग ज्यादा हो रही है उसमें मामले कम निकल रहे हैं लेकिन चिंता का विषय भी है क्योंकि कई जगह हॉट स्पॉट बन रहे हैं। जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के केस एकदम से बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि हमारे यहां केस डबलिंग का जो टाइम था वो बढा हुआ है। कुछ एरिया में कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है उसे होने से रोकना होगा। इसके लिए हमें लॉकडाउन को पालन करना होगा और यह तभी हो सकेगा जब हमें हर किसी को घर से निकलने से रोकना होगा।

डॉक्टर गुलेरिया ने बताया कि जहां पर हम ट्रेस नहीं कर पा रहे हो कि मामला कहां से शुरू हुआ है। वहां कम्युनिटी स्प्रेड है। उन्होंने कहा कि ऐसे केस मुंबई में सामने आए और कुछ अन्य राज्य में सामने आए हैं। कुछ एरिया में लोकल स्प्रेड का शक है। 

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 748 लोगों में कोरोना संक्रमण है, जबकि 45 मरीजों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 113 नए मरीज मिलने से हाहाकार मचा है। यहां बीते 24 घंटे में 13 मरीजों की सांसें टूट टुकी हैं। अकेले मुंबई शहर में कोरोना का सबसे ज्यादा खौफ देखा जा रहा है, जहां मरीजों की संख्या 458 हो चुकी है, जबकि 30 मरीज की जान जा चुकी है।

दिल्ली में कोरोना से 503 लोग संक्रमित हैं, जिनमें 320 मरीजों का निजामुद्दीन के उसी मरकज से संबंध हैं जिसका मुखिया मौलाना साद फरार चल रहा है। दिल्ली में कोरोना से अबतक 7 मरीजों की मौत हो चुकी है। राजस्थान के बीकानेर में 6 और मामले सामने आए हैं। अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है।

यूपी में अबतक कोरोना के कुल 278 मामले सामने आए हैं, उनमें 58 मामले सिर्फ नोएडा से हैं। बीते 24 घंटे में नोएडा में 8 नए मामले आने से खतरा और बड़ा हो गया है। सरकार के लिए चिंता की बात ये है कि कोरोना वायरस अब नोएडा के गांव और झुग्गी बस्तियों तक पहुंच गया है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com