- अब तक 78 हजार से ज्यादा केस
- 2500 से ज्यादा लोगों की मौत
न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 78 हजार पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3722 मामले सामने आए हैं जबकि 134 लोगों की मौत हो गई है। इससे देश में कोरोना मामलों की संख्या 78,003 पहुंच गई हैं।
इनमें से 49,219 एक्टिव केस हैं। 2549 लोगों की मौत हो गई है। खास बात ये है कि 1894 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. इससे ये आंकडा बढकर 26,234 पहुंच गया हैं।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1495 मामलें
देश में कोरोना का कोहराम सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मचा हुआ है। यहां पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। महाराष्ट्र में 1495 मामले सामने आए और 54 लोगों की मौत हो गई।
अब तक राज्य में 25,922 आ चुके हैं जबकि 975 लोगों की मौत हुई है। केवल मुंबई में 15,000 से ज्यादा मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे में 595 मामले सामने आए हैं, 40 लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़े : आगरा जेल के 11 कैदी कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत
ये भी पढ़े : UP में दो हफ्तों के लिए और बढ़ सकता है लॉकडाउन
ये भी पढ़े : मात्र अनुशासन और एहतियातों तक सीमित होगा चौथा लॉकडाउन
तमिलनाडु में नौ हजार के पार आंकड़ा
महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में भी तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। यहां अब तक 9227 मामलें सामने आ चुके है, इसमें 64 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दिल्ली में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ कर 8 हजार के करीब पहुंच गया। मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 7 हजार 998 है, जिसमें 106 लोगों की मौत हो चुकी है।
पीएम केयर्स फंड जारी किये 3100 करोड़ रुपये जारी
पीएम केयर्स फंड से कोरोना से जंग के लिए 3100 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को लेकर तेज हो रही राजनीति के बीच सरकार ने इस फंड से उनके आवागमन, खानपान, चिकित्सा जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। यह फण्ड राज्यों को दिया गया, जोकि जिलाधिकारी और निगम आयुक्त के अधीन रहेगा।
इसके अलावा राज्यों में सरकारी की तरफ से चलाए जा रहे कोविड स्पेशल हास्पिटल में भारत में निर्मित 50 हजार वेंटिलेटर की आपूर्ति के लिए भी दो हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। वहीं वैक्सीन के 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वैक्सीन के लिए जारी किये गए फंड का उपयोग प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार की निगरानी में होगा।