Wednesday - 10 January 2024 - 8:41 AM

Corona Update : अब तक करीब 70 हजार लोग गंवा चुके जान

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना के मामलें लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 40 लाख को पार कर गई । स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 86 हजार 432 नए मामले सामने आए। जबकि 1089 लोगों की मौत हुई है। इससे ये आंकड़ा बढ़कर 40 लाख, 23 हजार, 179 पहुंच गया है।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोरोना के 8 लाख 46 हजार 395 एक्टिव केस हैं जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 69 हजार 561 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 70 हजार 072 लोग स्वस्थ हुए हैं । इसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 31 लाख 7 हजार 223 पर पहुंच गया हैं।

आईसीएमआर के अनुसार, अब तक देश में 4 करोड़, 77 लाख, 38 हजार, 491 कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इसमें पिछले 24 घंटे में 10 लाख, 59 हजार, 346 लोगों की कोरोना जांच हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 77.23 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.73 फीसदी है। वहीं, 21.04 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। देश में कोरोना मृत्यु दर वैश्विक औसत से भी कम है।

महाराष्ट्र में टूटे सारे रिकॉर्ड

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 19,218 नए मामले सामने आये। इसके बाद यहां कुल संख्या बढ़कर 8,63,062 हो गई है। जबकि 378 और मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 25,964 पर पहुंच गया। फिलहाल राज्य में 2,10,978 उपचाराधीन मरीज हैं। शुक्रवार को 13,289 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ये आंकड़ा 6,25,773 पहुंच गया।

बिहार में दो हजार से अधिक मामले

बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 1,978 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,44,134 हो गई है। बिहार में अब तक 1,26,411 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि संक्रमण की वजह से 741 लोगों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़े : ‘योगी सरकार भ्रष्टाचार के नए- नए अवसर तलाश रही’

ये भी पढ़े : विकास दुबे मामले से जुड़ी बड़ी खबर, जय बाजपेयी…

पंजाब में  करीब 1500 नए मामले

पंजाब में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,498 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 49 और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 60,013 हो गई और मृतकों की संख्या 1,739 पर पहुंच गई है। राज्य सरकार के मुताबिक कोविड-19 के 1,272 और मरीज ठीक हो गए। इससे ये आंकड़ा बढ़कर 42,543 पहुंच गया हैं।

विश्व में 2.65 करोड़ पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

विश्व में लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 2.65 करोड़ पार कर गई है जबकि 8.73 लाख लोग जान गंवा चुके हैं। इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेताया है कि वायरस से बचने के लिए उसे अगले साल के मध्य तक व्यापक टीकाकरण की कोई उम्मीद नहीं है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com