जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है। यहां बीते 24 घंटे में 50 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 55 हजार, 839 नए मामले सामने आये हैं जबकि 702 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद ये संख्या बढ़कर 77 लाख, 06 हजार, 946 पहुंच गई।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 7 लाख, 15 हजार, 812 एक्टिव केस हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 79 हजार, 415 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 68लाख, 74 हजार, 518 पहुंच गई है। जबकि कोरोना की चपेट में आने से अब तक 1लाख, 16 हजार, 616 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मृतकों में 70 फीसदी लोग किसी अन्य रोग से ग्रसित थे।
आईसीएमआर के अनुसार, अब तक 9 करोड़ 86 लाख 70 हजार 363 लोगों के कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इसमें बीते दिन 14 लाख, 69 हजार, 984 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की गई।
महाराष्ट्र में बीते दिन 8,142 नए मामले सामने आए हैं। इससे बुधवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,17,658 हो गई। जबकि 180 लोगों की मौत हो गई, इसके बाद कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 42,633 हो गई।
उपचार के बाद दिन में 23,371 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,15,679 हो गई। राज्य में 1,58,852 मरीजों का संक्रमण का उपचार चल रहा है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन कोरोना की चपेट में आने से 47 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3,686 नए मामले सामने आये इसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 3.4 लाख के पार चला गया जबकि मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6,128 हो गई।
ये भी पढ़े : अब BSNL, RAILWAY और रक्षा मंत्रालय की जमीन से पैसे कमाने की तैयारी में मोदी सरकार
ये भी पढ़े : तो इस वजह से नसीमिद्दीन सहित इन बड़े नेताओं का गिरफ़्तारी वारंट हुआ जारी
गौरतलब है कि 10 अक्टूबर को और 29 सितंबर को, शहर में 48 लोगों की मौत हुई, जो कि 16 जुलाई के बाद से एक दिन में हुई मौत की सबसे अधिक संख्या है। दिल्ली में 16 जुलाई को 58 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 41 लोगों की मौत होने के बाद ये संख्या बढकर 6,755 पहुंच गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पिछले 17 सितम्बर से उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है।
ये भी पढ़े : राज्यसभा के लिए अखिलेश की मौजूदगी में रामगोपाल ने किया नामांकन
ये भी पढ़े : योगी सरकार की इस सलाह को ना करें नजरअंदाज, रहें सतर्क
राज्य में इस वक्त 29,364 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। प्रदेश में कोविड—19 से ठीक होने की दर 92.17 प्रतिशत हो गयी है। मंगलवार को प्रदेश में एक लाख 47 हजार 12 नमूनों की जांच की गयी थी।