Wednesday - 10 January 2024 - 1:23 AM

Corona Update : पिछले 24 घंटे में सामने आये 55 हजार 079 नए मामले

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 लाख पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55 हजार 079 नए मामले सामने आए है। जबकि 876 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27लाख, 02 हजार, 743 पहुंच गयी है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 51 हजार 797 पहुंच गया है। अभी देश में 6 लाख, 73 हजार, 166 सक्रिय मामले हैं। जबकि देश में 19 लाख, 77 हजार,780 लोग स्वस्थ होकर वापस घर जा चुके हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, अब तक देश में 3 करोड़ 9 लाख 41 हजार 264 कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है।सोमवार को रिकॉर्ड 8 लाख 99 हजार 864 लोगों के सैंपल की जांच की गई।

महाराष्ट्र में 20 हजार से ज्यादा हुई मौतें

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 8493 नए मामलें सामने आये हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 6 लाख 4 हजार 358 हो गई है। जबकि 24 घंटों के दौरान 228 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हजार के पार हो गई। बीएमसी के अनुसार, मुंबई में रिकवरी रेट 80.37% तक पहुंच गया है, जो देश में दिल्ली (90 प्रतिशत) के बाद सबसे ज्यादा है।

ये भी पढ़े : प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज ने दुनिया को कहा अलविदा

ये भी पढ़े : गहलोत को अब इस मुद्दे के सहारे घेरेगी बीजेपी

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 787 नए मामलें सामने आए हैं। एक दिन में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 18 लोगों की मौत हुई है। जबकि 740 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके है। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4214 हो गई है। अब भी 10 हजार 852 एक्टिव केस हैं।

इन 6 राज्यों में एक भी मौत नहीं

भारत में 6 राज्य ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटे में एक भी व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत नहीं हुई है। अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण एक भी मौत नहीं हुई है। वहीं, मिजोरम में अभी तक कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं की गई है।

बढ़ रहा रिकवरी रेट

देश के मृत्यु दर और एक्टिव मामलों के दर में गिरावट दर्ज हुई है। मृत्यु दर गिर कर 1.91% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल रहा है उनकी दर भी घट कर 24.90% हो गई है। रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 73.17% हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com