जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस के मामले 85 लाख के पार पहुंच गये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 45 हजार 674 नए मामले सामने आये, जबकि 559 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 85 लाख 07 हजार 754 पहुंच गई है।
जारी कए गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी भी 5 लाख 12 हजार 665 एक्टिव केस हैं। बीते दिन 49 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 78 लाख, 68 हजार, 968 पहुंच गया है। वहीं अब तक कोरोना की चपेट में आने से 1 लाख 26 हजार 121 अपनी जान गंवा चुके हैं।
आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11लाख, 94 हजार, 487 कोरोना जांच की गई है। इसके बाद देश में अब तक 11 करोड़, 77 लाख, 36 हजार, 791 लोगों के कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,959 नए मामले सामने आए। इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,14,273 हो गई। वहीं बीते दिन 150 लोगों की मौत हो गई है, जिससे अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 45,115 हो गई है। शनिवार को 6,748 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई। इससे राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 15,69,090 हो गई है।
ये भी पढ़े : बिहार का यह सर्वे और नीतीश का इमोशनल कार्ड
ये भी पढ़े : अखिलेश ने ऐसा क्यों कहा- लोगों को भ्रमित कर रहे हैं CM
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना ने भयानक रुप ले रहा । यहां बीते दिन 6,953 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,784 हो गई। वहीं इस महामारी से 79 और मरीजों की मौत हो गई है। इससे दिल्ली में अब तक 6912 लोग इसकी चपेट में आने से जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी 40,258 मरीजों का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़े : शिवपाल ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना, कहा दस गुना बढ़ गया भ्रष्टाचार
पश्चिम बंगाल में बीते दिन 3,928 नए मामले सामने आये। इसके बाद ये संख्या बढ़कर चार लाख से अधिक हो गए। राज्य में संक्रमण के कुल 4,01,394 मामले हो गए हैं। इसके अनुसार अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,59,071 पर पहुंच गई है। राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर 89.46 फीसदी है।वहीं 58 संक्रमितों की मौत के बाद शनिवार को मृतक संख्या 7,235 पर पहुंच गई।