Thursday - 11 January 2024 - 8:25 PM

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1,18,447 पर

न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,18,447  तक पहुंच गई हैं। जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3585 पहुंच गया है। राहत की बात ये है कि अब तक 48,553 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में  6,088 ताजा मामले सामने आए हैं जबकि इस वायरस की वजह से 132 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का मामलों की संख्या बढ़कर 41,000 के ऊपर पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटों में संक्रमण के 2,345 नए मामलों का पता चला है। साथ ही राज्य में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 41,642 हो चुकी है। केवल मुंबई में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 25,000 के पार है और वहां 1,382 नए मामलों का पता चला है। जबकि इसके कारण 64 लोगों की मौत होने के बाद मौतों का कुल आंकड़ा 1,454 हो चुका है।

आज से शुरू होगी टिकट बुकिंग

इस बीच शुक्रवार यानी आज से भारतीय रेलवे टिकट की बुकिंग शुरू कर रहा है। इसके अलावा डाकघरों, यात्री टिकट सुविधा केंद्र के लाइसेंस धारकों और आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंटों के साथ-साथ सार्वजनिक सेवा केंद्रों पर भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए लोग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अभी से लोग लाइन लगाए हुए हैं।

ये भी पढ़े: जुलाई में चरम पर होगा कोरोना वायरस!

ये भी पढ़े: इतने भारतीयों को खतरा ज्यादा: अध्ययन

ये भी पढ़े: मानसून का इंतज़ार बढ़ा गया तूफ़ान

दिल्ली पुलिस को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि में कटौती

वहीं दिल्ली के पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमित होने पर दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि में बड़ी कटौती की गई है। इस मामलें में दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया है कि ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों को अब एक लाख की जगह मात्र 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। दिल्ली पुलिस ने अस्पताल और अन्य खर्चों के रूप में करने का फैसला किया है ।

वैंकूवर से लौटेगें 200 भारतीय

इसके अलावा वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की उड़ान ने वैंकूवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी। इसमें 200 से अधिक भारतीय सवार थे। यह वैंकूवर से संचालित होने वाली पहली उड़ान है। इस दौरान भारतीय यात्रियों ने वैंकूवर में भारतीय दूतावास का आभार व्यक्त किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com